हर कोई चाहता है कि उनके द्वारा बैंक में जमा किया गया पैसा बिल्कुल सुरक्षित रहे. इसके लिए सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने कड़े इंतजाम भी किए हैं. इसी के मद्देनजर भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India/SBI) द्वारा ग्राहकों को एक बड़ी सुविधा दी गई है.
इससे एसबीआई ग्राहकों का पैसा सुरक्षित रहेगा. दरअसल, एसबीआई ने ग्राहकों के खाते के लिए योनो और योनो लाइट ऐप में एक नया सिस्टम सिम बाइंडिंग जुड़ा है. अगर आप भी एसबीआई खाताधारक हैं, तो इस खबर को अंत तक जरूरी पढ़िए.
क्या है सिम बाइंडिंग का सिस्टम? (What is SIM Binding System?)
यह सिस्टम योनो और योना लाइट ऐप पर उपलब्ध होगा, जो केवल उन्हीं मोबाइल पर काम करेगा, जिनका सिम कार्ड बैंक में वेरिफाई होगा. इसका मतलब यह है कि ग्राहकों के लिए योनो और योनो लाइट को सुरक्षित बनाने के लिए सिम कार्ड का रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. इस तरह एसबीआई (SBI) ग्राहकों को डिजिटल धोखाधड़ी से बचने का उपाय मिल पाएगा.
एसबीआई ग्राहकों को करना है ये काम (SBI customers have to do this work)
अगर किसी एसबीआई खाताधारक को योनो और योना लाइट का नया संस्करण लेना है, तो उन्हें बैंक में मोबाइल नंबर का रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके साथ ही बैंक में पहले से रजिस्टर मोबाइल नंबर के सिम को वेरिफाई कराना होगा.
ग्राहक ध्यान दें कि वे उसी मोबाइल फोन का सिम रजिस्टर कराएं, जो उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से जुड़ा है. जब सिम कार्ड का वेरिफिकेशन हो जाएगा, उसके बाद आप योनो और योनो लाइट ऐप पर साइबर धोखाधड़ी से बचने के उपाय प्राप्त कर सकते हैं.
सिम बेरिफाई करने की प्रक्रिया (Sim Verification Process)
-
सबसे पहले ग्राहकों को योनो और योनो लाइट ऐप को अपडेट करना है, ताकि ऐप का नया वर्जन मिल जाए.
-
इसके बाद ग्राहक को वन-टाइम रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करना होगा.
-
इस प्रक्रिया के जरिए बैंक द्वारा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का सिम वेरिफाई किया जाएगा.
-
ध्यान रहे कि ग्राहक का वही नंबर होना चाहिए, जो बैंक में पहले से दर्ज है.
मोबाइल नंबर रजिस्टर करने की प्रक्रिया (Mobile Number Registration Process)
जानकारी के लिए बता दें कि ग्राहक को अपने फोन का भी रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जिसमें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर इस्तेमाल होगा.
-
सबसे पहले यूजर प्ले स्टोर में जाकर एसबीआई योनो लाइट ऐप डाउनलोड करें.
-
अब मोबाइल नंबर एसबीआई से रजिस्टर करने के लिए सिम 1 या सिम 2 को सलेक्ट करें. ध्यान दें कि अगर फोन में सिंगल सिम है, तो सिम सेलेक्ट करने की जरूरत नहीं है.
-
इसके बाद मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा.
-
फिर आपको मोबाइल डिवाइस से एक एसएमएस भेजने को कहा जाएगा, जो कि मोबाइल नंबर को वेरिफाइ करने के लिए जरूरी होगा.
-
अब Proceed बटन पर क्लिक करते ही मोबाइन नंबर से एक यूनिक कोड प्री-डिफाइंड नंबर पर भेजा जाएगा.
-
इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन स्क्रीन पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.
-
यहां यूजरनेम और पासवर्ड भरना है.
-
आखिर में Register बटन पर क्लिक करना है.
-
अब रजिस्ट्रेशन के लिए टर्म एंड कंडीशन को स्कीकार करें.
-
फिर ok पर क्लिक कर दें.
-
इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एक्टवेशन कोड आएगा, जो कि अगले 30 मिनट के लिए वैध होगा.
-
फिर एक्टिवेशन प्रोसेस को पूरा करने के लिए पहले से मिला कोड भरना है.
-
प्रोसेस पूरा होते ही यूजर योनो लाइट ऐप पर लॉगिन कर सकते हैं.
Share your comments