
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने एक बार फिर निवेशकों के लिए शानदार मौका पेश किया है. बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम में आप महज ₹2 लाख जमा करके ₹32,044 तक का फिक्स और गारंटीड ब्याज कमा सकते हैं. ऐसे समय में जब बाजार में अस्थिरता बनी हुई है, ये स्कीम उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो सुरक्षित और निश्चित रिटर्न की तलाश में हैं.
भारत की भरोसेमंद निवेश योजना
आज भी करोड़ों भारतीय निवेश के लिए एफडी को ही सबसे सुरक्षित विकल्प मानते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है गारंटीड रिटर्न और बिना जोखिम के पूंजी की सुरक्षा. SBI की यह स्कीम भी उसी परंपरा को आगे बढ़ा रही है.
ब्याज दरें जानिए - कितना मिलेगा मुनाफा?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया फिलहाल अपनी FD स्कीम पर 3.50% से 7.00% तक ब्याज दे रहा है. ये दरें निवेश की अवधि पर निर्भर करती हैं. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष से ऊपर) के लिए ब्याज दर और भी बेहतर है – 4.00% से लेकर 7.50% तक. सबसे खास बात ये है कि SBI की 2 साल से 3 साल की अवधि वाली एफडी पर:
- सामान्य नागरिकों को 7.00% ब्याज
- वरिष्ठ नागरिकों को 7.50% ब्याज मिल रहा है.
2 लाख रुपए जमा पर कितना मिलेगा फायदा?
अगर आप 2 लाख रुपये की एफडी SBI में करते हैं, तो ब्याज कुछ इस प्रकार मिलेगा:
सामान्य नागरिक (60 वर्ष से कम उम्र):
- ब्याज दर: 7.00%
- ब्याज राशि: 29,776 रुपए (गारंटीड)
वरिष्ठ नागरिक (60 वर्ष से अधिक उम्र):
ब्याज दर: 7.50%
ब्याज राशि: 32,044 रुपए (गारंटीड)
यह ब्याज 2 से 3 साल की अवधि पर आधारित है.
एफडी की अवधि
SBI की एफडी स्कीम में आप 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं. यानी आप अपनी सुविधा के अनुसार अवधि चुन सकते हैं. साथ ही, जरूरत पड़ने पर समय से पहले तोड़ने का विकल्प भी मौजूद है (कुछ शर्तों के साथ).
किनके लिए है ये स्कीम?
- जो लोग बिना जोखिम के निश्चित रिटर्न चाहते हैं
- रिटायर्ड या वरिष्ठ नागरिक जिन्हें मंथली इनकम की प्लानिंग करनी है
- नए निवेशक जो अपने पैसे को सुरक्षित ढंग से बढ़ाना चाहते हैं
जरूरी बात
- SBI की FD स्कीम पर मिलने वाला ब्याज कर योग्य (taxable) है
- अगर आपकी ब्याज आय सालाना ₹40,000 (वरिष्ठ नागरिकों के लिए ₹50,000) से ज़्यादा है तो TDS कट सकता है
- आप Form 15G/15H भरकर TDS से बच सकते हैं (अगर आपकी कुल आय टैक्स के दायरे में नहीं आती)
Share your comments