हर इंसान का सपना होता है कि अपना घर हो लेकिन पैसे की कमी की वजह से कई लोगों का सपना अधूरा रह जाता है.लोगों की इन्हीं समस्या के मद्देनज़र और कोरोना संकट के बीच में, आईसीआईसीआई होम फाइनेंस ग्राहकों को सस्ती होम लोन प्रदान कर रही है. बैंक ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ऋण व्यवस्था को लचीला बनाकर महिलाओं और मध्यम आय वर्ग के लोगों के लिए किफायती होम लोन उपलब्ध कराया है. बैंक ने होम फाइनेंस सरल हाउसिंग लोन योजना( SARAL HOUSING LOAN SCHEME ) शुरू की है जो ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्ध होगी. सरल-वहन योग्य आवास ऋण योजना 3 लाख से 6 लाख रुपये की वार्षिक आय वाली महिलाओं, मध्यम वर्ग के आय ग्राहकों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए बनाई गई है.
कितनी होगी ब्याज दर
इस ऋण योजना में ब्याज दरें 7.98 फीसद से शुरू हो रही हैं और इसका अधिकतम 20 वर्षों के लिए लाभ उठाया जा सकता है.
कब तक करना होगा आवेदन
कंपनी के अनुसार आवेदकों के पास महिला के नाम पर घर होना अनिवार्य है. आवेदक 31 मार्च 2021 तक प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत प्रति आवास 2.67 लाख रुपए तक की ब्याज सब्सिडी का भी लाभ उठा सकते हैं.
क्या है इस योजना की शर्ते
इस योजना कि बस ये शर्ते है कि घर महिला के नाम पर होना चाहिए. इस योजना को चलाने के पीछे मुख्य उद्देश्य महिलाओं की संपत्ति में भागीदारी बढ़ाना है. इस लोन के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अप्लाई कर सकते हैं.
ये खबर भी पढ़े: PM-Suraksha Bima Yojana: सालाना 12 रूपये का प्रीमियम देने पर मिलेगा 2 लाख का बीमा, पढ़े पूरी खबर
आवेदन कैसे करें?
-
आवेदक सबसे पहले ICICI शाखा में जाकर लोन के लिए आवेदन कर सकते है.
-
उन्हें केवाईसी दस्तावेज, आय प्रमाण और संपत्ति दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा.
-
इसके अलावा, ICICI की आधिकारिक वेबसाइट @ www.icicihfc.com पर लॉग इन करके आवेदक घर से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Share your comments