भारत सरकार का कृषि, सहकारिता और किसान कल्याण विभाग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में लॉकडाउन अवधि के दौरान हो रही कठिनाइयों से किसानों को उबारने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रयास कर रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने सभी कृषि अधिकारीयों को आदेश दिए है कि जमीनी स्तर जाकर किसानों की मुश्किलों को जानें और चलाई जा रही सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ उन तक पहुचाएं. केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर नियमित रूप से स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. जिसकी कुछ स्थिति निम्नलिखित है:-
लॉकडाउन की अवधि के दौरान नेफेड द्वारा फसलों की खरीद की स्थिति:
आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश और हरियाणा जैसे 9 राज्यों से 3.17 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) चने की खरीद की गई है.राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात और हरियाणा जैसे 5 राज्यों से 3.67 लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है.तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, गुजरात और ओडिशा जैसे 8 राज्यों से 1.86 लाख मीट्रिक टन तूर की खरीद की गई है.रबी विपणन सीजन (आरएमएस) 2020-21 में कुल 277.38 लाख मीट्रिक टन गेहूं की एफसीआई में आवक हुई, जिसमें से 268.90 लाख मीट्रिक टन की खरीद की गई है.रबी सीजन 2020-21 में ग्यारह (11) राज्यों में रबी दलहन और तिलहन के लिए कुल 3208 निर्दिष्ट खरीद केंद्र उपलब्ध हैं.पीएम-किसान लॉकडाउन की अवधि के दौरान 24.3.2020 से 13 अप्रैल तक, लगभग 9.25 करोड़ किसान परिवार लाभांवित हुए हैं और 18,517 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है.
Share your comments