1. Home
  2. ख़बरें

भारत सरकार की बड़ी पहल, गांव के युवाओं को देगी रोजगार !

दुनियाभर में कहर मचा रही कोरोना महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन ने देश के लोगों की आर्थिक स्थिति ख़राब कर दी है.जिसका ज्यादा प्रभाव गांव के गरीब लोगों को हुआ है. इसलिए अब सरकार का ध्यान गांवों में ही ज्यादा स्तर पर रोजगार देने की तरफ हो गया है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंत्रालय को लाखों गांवों में जैविक फसल (Organic Crop) उगाने को लेकर एक जागरूकता मिशन मोड में अभियान चलाने को कहा है. इसके साथ ही गांवों में मिट्टी की क्वालिटी को बेहतर करने के लिए और हर खेत की मिट्टी की हेल्थ का रिकॉर्ड रखने के आदेश दिए है.

मनीशा शर्मा

दुनियाभर में कहर मचा रही कोरोना महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन ने देश के लोगों की आर्थिक स्थिति ख़राब कर दी है.जिसका ज्यादा प्रभाव गांव के गरीब लोगों को हुआ है. इसलिए अब सरकार का ध्यान गांवों में ही ज्यादा स्तर पर रोजगार देने की तरफ हो गया है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंत्रालय को लाखों गांवों में जैविक फसल (Organic Crop) उगाने को लेकर एक जागरूकता मिशन मोड में अभियान चलाने को कहा है. इसके साथ ही गांवों में मिट्टी की क्वालिटी को बेहतर करने के लिए और हर खेत की मिट्टी की हेल्थ का रिकॉर्ड रखने के आदेश दिए है.मिट्टी  की गुणवत्ता सुधार के लिए गांवों  में 3 हजार  मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं को खोला जाएगा. इन मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला (Soil Testing Labs) को खोलने के लिए कृषि क्षेत्र में पढ़ाई किए गए युवा, स्वयं सहायता समूहों, को-ऑपरेटिव्स (Co-operatives) को तरजीह दी जाएगी. इससे कई युवाओं के लिए रोज़गार के साधन भी खुलेंगे.

एक मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला ( Soil testing laboratory) खोलने से करीब 3 लोगों को रोजगार मिलेगा. यानी लगभग 9 हजार लोगों को गांवों में ही रोजगार प्रदान किया जाएगा.सरकार चाहती है कि रासायनिक फर्टिलाइजर (Chemical Fertilizer)  का मनमाना ढंग से प्रयोग पर रोक लगे ताकि मिट्टी में पोषक तत्वों (Nutrients) की कमी ना हो सके और मिट्टी की गुणवत्ता पर भी इसका बुरा प्रभाव न पड़े. इसके साथ ही बेरोजगार युवाओं को गांव में ही रोजगार प्राप्त हो सके.जो युवा खुद का मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला (Soil Testing Laboratory) खोलना चाहते है वो कृषि महाविद्यालय ICAR के संस्थान और कृषि विज्ञान केंद्र और राज्य के सॉइल कंजर्वेशन विभाग (Soil Conservation Department) से सीधा संपर्क कर सकते है.

English Summary: Agriculture jobs:Government will provide employment to the youth of the village, thus they will be able to open their own soil testing laboratory Published on: 14 May 2020, 04:28 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News