रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) जिसे ज्यादातर लोग बुलेट के नाम से जानते हैं. आम लोग हो या अमीर सब लोग इसे चलाना पसंद करते हैं. अगर आप भी बुलेट के दिवाने हैं, तो यह खबर आपके लिए है.
दरअसल, रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) भारतीय बाजार में अपने नए मॉडल हंटर 350 (new model hunter 350) को लॉन्च करने वाली है. बताया जा रहा है कि बुलेट में अबतक की हंटर सबसे सस्ती बाइकों में से एक हो सकती है. इसके अलावा इस मॉडल की बाइक कंपनी की Meteor 350 पर बेस्ड और J-Series प्लेटफॉर्म पर डेवलप है. यह बाइक साइज में थोड़ी छोटी और कॉम्पैक्ट हो सकती है, जो इसे बाकी बाइकों के डिजाइन से अलग बनाएगी.
नई मॉडल हंटर 350 के फीचर्स (Features of New Model Hunter 350)
-
यह बाइक आपको बहुत जल्द बाजार में देखने को मिलेगी.
-
इस बाइक में आपको लंबी सिंगल-पीस सीट दी जाएगी.
-
इसके अलावा इस बाइक की लंबाई 2055mm, चौड़ाई 800mm और ऊंचाई 1055mm तक हो सकती है.
-
इसे अलग लुक देने के लिए कंपनी ने हंटर 350 को छोटी बाइकों में डिजाइन बनाया है, इसलिए इसकी लंबाई-चौड़ाई छोटी है.
-
हंटर 350में फ्यूल टैंक (fuel tank) छोटा दिया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार इसका फ्यूल टैंक 15 लीटर तक हो सकता है.
-
इसके अलावा इसमें आपको 34cc का इंजन और मीटियॉर 350दिया जाएगा.
-
रॉयल एनफील्ड के इस नए मॉडल में 20 bhp की मैक्स पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करनी की क्षमता होगी.
-
यह भी बताया जा रहा है कि इसमें आपको फाइव-स्पीड गियरबॉक्स(five-speed gearbox) दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : Hero company की इस सस्ती बाइक पर मिल रहा शानदार ऑफर व कैशबैक, जानें इसके फीचर्स, कीमत और कितना होगा फायदा
नई मॉडल हंटर 350 की कीमत (New model hunter 350 price)
फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर किसी बात का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की कीमत (Royal Enfield Hunter 350 Price) 1.47 लाख रुपए तक हो सकती है. भारतीय बाजार में हंटर के बाद Shotgun 650 और Super Meteor 650 और अन्य कई बेहतरीन बाइक लॉन्च हो सकती है.
Share your comments