बाज़ार में बढ़ते सब्जियों के दाम से किसानों के चेहरे तो खिल गये, लेकिन यही बढ़ते दाम आम जनता के लिए परेशानियां खड़ी कर रहा है. जी हाँ सब्जियों के दामों के बढ़ने से लोगों के किचन से मानों जैसे सब्जियां गायब ही हो गयी हैं.
बढ़ते दामों की वजह से लोगों की विटामिन और प्रोटीन से भरपूर सब्जियां का सेवन बिल्कुल बंद हो गया है. इस बढ़ती हुई महंगाई से कितने लोग परेशान हैं, इस बात की जानकारी जानने के लिए एक संस्था द्वारा सर्वेक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पाया गया कि करीब 87% भारतीय इस महंगाई से प्रभावित हुए हैं.इस सर्वे के दौरान पाया गया कि भारत के 311 जिलों में से करीब 11,800 नागरिक सब्जियों के बढ़ते दामों से काफी परेशान है. जब संस्था के द्वारा सर्वे किया गया, तो उसमें नागरिकों से सब्जयों के दामों को लेकर कई सवाल पूछे गये, जिसमें सभी ने अपनी -अपनी परेशानियां बताई हैं.
इस सर्वे में भारत के लगभग 37 प्रतिशत नागरिकों का कहना है कि पिछले साल की तुलना में 25% से अधिक सब्जयों के दामों में वृद्धि हुई है.
इसे पढ़ें - Vegetables Price Hike! अब 200 रुपये में मिलेगा नींबू, जानें बाकी सब्जियों के दाम
वहीँ 36 प्रतिशत नागरिकों का कहना है कि पिछले महीने की तुलना में सब्जियों के दामों में हमें करीब '10-25 प्रतिशत की कीमत चुकानी पड़ रही है. इसके आलावा अन्य 14 प्रतिशत नागरिकों के कहना है कि उन्हें 0 से 10 प्रतिशत अधिक' कीमत सब्जियों की खरीद पर चुकानी पड़ रही है.
वहीँ अन्य नागरिकों का कहना है कि उन्हें पिछले साल की तुलना में उतनी ही मात्रा में की गयी सब्जियों की खरीदी के लिए उन्हें '50-100 प्रतिशत' सब्जियों की कीमत देनी पड़ रही है. तो कहीं कुछ लोगों का कहना है कि सब्जियों के दाम हमें दोगुने चुकाने पड़ रहे हैं.
सर्वेक्षण में केवल भारतीय नागरिकों को ही सम्मलित किया गया था. जिसमें सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वाले लोगों में लगभग 64 प्रतिशत प्रतिभागी पुरुष थे जबकि 36 प्रतिशत महिलाएं शामिल थीं.
Share your comments