1. Home
  2. ख़बरें

Milk Price Hike: मदर डेयरी दूध की कीमतों में आया उछाल, नई कीमतें आज से लागू

मदर डेयरी ने एक बार फिर आम जनता को झटका दिया है. बता दें कि कंपनी ने दूध की कीमतों में एक बार फिर इजाफा कर दिया है, नई कीमतें कल होंगी लागू.

निशा थापा
मदर डेयर के दूध की कीमतों में आया उछाल, नई कीमतें कल से लागू
मदर डेयर के दूध की कीमतों में आया उछाल, नई कीमतें कल से लागू

बढ़ती महंगाई के बीच आम जनता के लिए बुरी खबर है. बता दें कि एक बार फिर दूध कंपनी मदर डेयरी ने दूध के दामों में इजाफा कर दिया है. इस बार मदर डेयरी ने फुल क्रीम व टोकन वाले दूध की कीमतों में क्रमश: 1 और 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया है.

मदर डेयरी ने ये कीमतें दिल्ली एनसीआर के लिए जारी की हैं. नई कीमतें सोमवार से लागू की जाएंगी. इसी क्रम में अब दूसरी दूध कंपनियां भी दूध के दाम बढ़ा सकती हैं. कंपनी की मानें तो लागत बढ़ने के चलते कीमतों में इजाफा किया गया है.

चौथी बार बढ़ी कीमतें

यह पहली बार नहीं हैं कि जब मदर डेयरी ने इस साल कीमतों में बढ़ोतरी की हो, बल्कि कंपनी ने 2022 में अब तक कुल 4 बार दूध के दामों में इजाफा किया है. बता दें कि मदर डेयरी देश की सबसे बड़ी डेयरी प्रोडक्ट कंपनियों में से एक मानी जाती है और दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में बड़ें पैमाने में इसकी सप्लाई होती है. आंकड़ें देखें तो केवल दिल्ली एनसीआर में मदर डेयरी के दूध की खपत 30 लाख लीटर प्रति दिन है.

मदर डेयरी दूध के नए दाम

मदर डेयरी के दूध के दाम बढ़ने से आम जनता की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. मदर डेयरी फुल क्रीम दूध की कीमत में 1 रुपए का इजाफा होकर नई कीमत 64 रुपए प्रति लीटर हो गई है, हालांकि 500 एमएल (500 ml) दूध की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. तो वहीं दूसरी तरफ टोकन दूध की कीमतों में 2 रुपए के उछाल के साथ नई कीमत 50 रुपए हो गई है.

यह भी पढ़ें :Fertilizer in India: किसानों को फर्टिलाइजर की नहीं होगी कमी, रबी सीजन की खेती के लिए अधिक मात्रा में उर्वरक का स्टॉक

दूध 

नई कीमत प्रति लीटर

पुरानी कीमत प्रति लीटर

फुल क्रीम

64 रुपये प्रति लीटर

63 रुपये प्रति लीटर

टोकन दूध

50 रुपये प्रति लीटर

48 रुपये प्रति लीटर

English Summary: Rise in Mother Dairy's milk prices, new prices applicable from 21 november Published on: 20 November 2022, 10:04 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News