देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक बड़ा फैसला लिया है. 23 मार्च को रिलायंस कंपनी के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने कोरोना पीड़ितों को मदद देने के साथ-साथ कई अहम और बड़े फैसले लिए हैं.
कल शाम को रिलांस इंडस्ट्रीज की तरफ से घोषणा की गई कि कोरोना मरीज को लाने और ले जाने के लिए जो पेट्रोल और डीज़ल खर्च होगा उसका वहन (खर्च उठाएगी ) रिलायंस इंडस्ट्रीज़ करेगी. इतना ही नहीं रिलायंस फाउंडेशन उन लोगों को मुफ़्त खाना भी देगी जिनकी आजीविका लॉकडाउन या कर्फ्यू कारण समाप्त हो गई है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ द्वारा कोरोना बचाव के लिए बड़े ऐलान
रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के बड़े पदासीन अधिकारीयों ने बताया कि कोरोना से बचाव में कंपनी तेजी से मास्क बनाने बनाने का फैसला लिया हैं. अब कंपनी हर दिन एक लाख से अधिक मास्क का उत्पादन करेगी. ऐसा करने से लोगों को कोरोना की चपेट में आने से रोका जा सकता है. वहीं कंपनी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की तरफ से चल रहे अस्पतालों में भी इलाज की व्यवस्था मुफ़्त करने का ऐलान किया है. कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि उसकी CSR इकाई की ओर से चलाये जा रहे अस्पताल ने कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 100 बेड की व्यवस्था की है. आगे और बेड बढ़ाने की व्यवस्था जारी है.
कर्मचारियों का वेतन नहीं काटेगी कंपनी
बता दें की रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने कोरोना वायरस के कारण काम से रह रहें वंचित कर्मचारियों का वेतन नहीं काटने का फैसला किया है. ये कर्मचारी स्थायी ,अस्थायी और दिहाड़ी वाले भी हो सकते हैं. इन सभी कर्मचारियों को उनके काम अवधी का पूरा पैसा कंपनी देगी.
Share your comments