आज देश में किसानों को जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें पूरी तरह से आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार किसी भी प्रयास में पीछे नहीं रहना चाहती है. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पालमपुर में स्थित CSK विश्वविद्यालय में उन्नत कृषि और किसानों को कई तरह की उन्नत फसलों, उनसे संबंधित तकनीक और पशुपालन सम्बन्धी जानकारी देने के लिए क्षेत्रीय कृषि मेले का आयोजन किया गया है.
12-14 जून तक चलेगा कृषि मेला
विश्व विद्यालय में आयोजित किए जा रहे इस तीन दिवसीय क्षेत्रीय कृषि मेला 2023 में कई तरह की उन्नत किस्मों के बारे में जानकारी दी जाएगी. इस मेले में किसानों को खेती करने के आधुनिक तरीकों के बारे में भी बताया और सिखाया जायेगा. साथ ही किसानों को बहुत से कुटीर उद्योगों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. सरकार की इस पहल से किसानों को बहुत ही आसानी से कई जानकारियां एक ही स्थान पर मिल रही हैं. इस मेले को ख़ास बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री भी इसमें शिरकत करेंगे.
ड्रोन के बारे में भी सीखेंगे किसान
आज भारत सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें कृषि तकनीकों को लेकर किसानों को जागरूक करती रहती हैं. इसी बीच इस क्षेत्रीय मेले में भी किसानों को बहुत से आधुनिक यंत्रों की जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस मेले में किसानों को ड्रोन के उपयोग के बारे में भी सिखाया जायेगा. ड्रोन से होने वाले फायदे से लेकर उसको कृषि में किस प्रकार से उपयोग करना है इसके बारे में सभी किसानों को पूरी जानकारी दी जाएगी. साथ ही जो किसान इसके प्रयोग को सीखना चाहते हैं उन्हें भी पूरी तरह से इसे उपयोग करना सिखाया जायेगा.
उत्पाद प्रतियोगिता का भी होगा आयोजन
इस मेले में किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए किसान उत्पाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में किसानों के द्वारा उत्पादित किए गए उत्पादों की एक प्रतियोगिता को रखा गया है. इसमें जिसका उत्पाद सबसे अच्छा और महत्वूर्ण होगा उस किसान को पुरुस्कृत भी किया जायेगा. किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए इस मेले में कृषि से अलग अन्य बहुत से कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.
कृषि जागरण टीम ने की कवरेज
इस क्षेत्रीय कृषि मेले में कृषि जागरण की टीम भी कवरेज के लिए समय पर पहुंच कर वहां के सभी कार्यक्रमों की पूरी जानकारी हासिल की. आपको बता दें कृषि जागरण की टीम हमेशा ही कृषि और किसानों से जुड़े सभी मुद्दों को समय-समय पर आप लोगों के सामने पहुंचाती रहती है.
कृषि क्षेत्रीय मेले को और भी अधिक मनोरंजक बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा. साथ ही यहां पर खाने-पीने की व्यवस्थाओं का भी पूरा प्रबंध किया गया है.
Share your comments