दुनिया में कई तरह के मशरूम (Mushroom) पाएं जाते हैं, जिसे लोग बड़े चाव से खाते हैं. ऐसे में झीलों के शहर नैनीताल (Nanital) में एक अजीबो-गरीब मशरूम पाया गया है, जो सिर्फ अमेरिका में ही देखा जाता है. इस अमेरीकी मशरूम (American Mushroom) को नेचर फोटोग्राफर डॉक्टर अनूप शाह ने खोजा है. बता दें कि फोटो खींचने में इनको महारथ हासिल है. जिसके चलते इन्हें पद्माश्री अवार्ड से सम्मानित भी किया गया है.
अमेरीकी मशरूम होने का दावा
अनूप ट्रेकिंग के दौरान टिफ़िन टॉप (Tiffin Top) नाम के एक पर्यटक स्थल पर गए थे, जहां उन्हें लाल रंग का अतरंगी मशरूम दिखाई दिया. यह मशरूम ऊपर से नीचे तक पूरा लाल था, जिसको देखने के बाद इन्होंने इसकी तस्वीरें ली. अनूप ने दावा किया है कि यह अमेरिकी मशरूम बोलेटस रुब्रोफ्लैमियस (Boletus Rubroflammeus) है.
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मशरूम पूर्वी अमेरिका के जंगलों में पाया जाता है. यही वजह है कि अनूप ने इसकी पुष्टि करने के लिए इस मशरूम की तस्वीरें फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट से रिटायर्ड डॉ. निर्मल एसके हर्ष को भेजी थी. जिसके बाद इन्होंने इसकी पहचान बोलेटस रुब्रोफ्लैमियस के रूप में की.
नायाब है ये लाल मशरूम (Rare Mushroom)
यह मशरूम बांज जैसी ठोस लकड़ियों (Oak Woods) का साथी है. बांज के पेड़ की जड़ें इस मशरूम को भरपूर न्यूट्रिशन प्रदान करती हैं. बदले में, इस मशरूम से निकलने वाला माइसीलियम (Mycelium) वहां की मिट्टी को पोषक तत्व देता है. इस प्रक्रिया से यह एक दूसरे का सहारा बने रहते हैं और वहां के इकोसिस्टम को मजबूती भी मिलती है.
यह पहली बार है कि इस तरह का मशरूम भारत में देखने को मिला है, जो कि अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है. वैसे तो यह मशरूम पूरा लाल (Red) होता है, लेकिन घाव होने की वजह से यह कहीं-कहीं नीला पड़ जाता है. अनूप ने बताया कि इन्होंने यह मशरूम 13 जुलाई 2022 को खोजा था.
Share your comments