सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. जिसकी बोर्ड ने अधिकारीरिक अधिसूचना भी जारी कर दी है. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 4 जुलाई, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद से किए गए सभी आवेदन रद्द कर दिए जायेंगे.
पदों का पूरा विवरण :
पदों की कुल संख्या (Total no. of Posts) - 7236 पद
पदों का नाम (Name of Posts)
-
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (हिंदी) महिला - 551
-
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (हिंदी) पुरुष - 556
-
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (प्राकृतिक ) (पुरुष) - 1040
-
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (बंगाली) (पुरुष) - 1
-
असिस्टेंट टीचर (प्राथमिक) – 434
-
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (प्राकृतिक ) (महिला) - 824
-
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (गणित) (महिला) - 1167
-
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (गणित) (पुरुष) - 988
-
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (सामाजिक एससी।) (पुरुष) - 469
-
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (सामाजिक ) (महिला) – 19
-
असिस्टेंट टीचर (नर्सरी) - 74
-
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (एलडीसी): 278
-
काउंसलर - 50
-
हेड क्लर्क - 12
-
पटवारी – 10
-
असिस्टेंट टीचर (प्राथमिक) – 120
आयु सीमा (Age Limit)
-
टीजीटी (TGT) पद के लिए आयु - 32 वर्ष,
-
असिस्टेंट टीचर, काउंसलर, हेड क्लर्क पद के लिए आयु - 30 वर्ष,
-
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (एलडीसी) पद के लिए आयु - 18 से 27 वर्ष,
-
पटवारी (Patwari) पद के लिए आयु - 21 से 27 वर्ष
इसके अलावा आयु सीमा में एससी, एसटी वर्ग को 5 वर्ष, ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष और दिव्यांग को 10 वर्ष की छूट मिलेगी.
मासिक वेतन (Monthly Salary)
-
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) - 9300/- से 34,800/- + ग्रेड पे 4600/-
-
असिस्टेंट टीचर, काउंसलर, हेड क्लर्क (AT) (Counselor) (Head Clerk) - 9300/- से 34,800/- + ग्रेड पे 4200/-
-
जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (LDC) - 5200/- से 20,200/- + ग्रेड पे 1900/-
-
पटवारी (Patwari) - 5200/- से 20,200/- + ग्रेड पे 2000/-
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
कुछ पदों के लिए वन-टियर टेस्ट (One Tier Test) होगा जबकि कुछ के लिए टू-टियर टेस्ट (Two Tier Test) होगा
-
टीजीटी पद के लिए वन टियर (टेक्निकल) (टीचिंग पोस्ट) एग्जाम होगा
-
जूनियर सेक्रेटेरिएट (एलडीसी) पद के लिए वन टियर (जनरल) एग्जाम होगा
-
काउंसलर पद के लिए वन टियर (टेक्निकल) एग्जाम होगा। (300 नंबर का)
-
हेड क्लर्क के लिए टू टियर एग्जाम (जनरल) होगा
-
पटवारी पद के लिए वन टियर (टेक्निकल एग्जाम) होगा
-
असिस्टेंट टीचर (प्राइमरी व नर्सरी) पद के लिए वन टियर (टेक्निकल) (टीचिंग पोस्ट) एग्जाम होगा
आवेदन शुल्क (Application Fees)
-
सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क - 100 रुपये
-
महिलाओं और SC / ST / PWD और पूर्व सैनिक श्रेणी के उम्मीदवारों का अवेदन शुल्क – शुल्क में छूट
कैसे करें आवेदन? (How to Apply)
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 4 जुलाई, 2021 तक dsssbonline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Share your comments