मौजूदा वक्त में कृषि क्षेत्र को लेकर लोगों की रूचि लगातार बढ़ रही है, फिर चाहे वो खेती-बाड़ी करना हो या फिर कृषि क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त करना. ऐसे में अगर आपने भी कृषि क्षेत्र से जुड़ी शिक्षा प्राप्त की है और इस क्षेत्र में एक अच्छी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, तो कृषि जागरण का यह लेख आपके बहुत काम आने वाला है. दरअसल, ओडिशा लोक सेवा आयोग (OPSC) ने सहायक कृषि अधिकारी के पदों पर भर्ती निकाली है.
इन पदों पर आवेदन कर आपका अधिकारी बनने का सपना साकार होगा. बता दे कि यह भर्ती ओडिशा एग्रीकल्चर एंड फूड प्रोडक्शन सर्विस विभाग के अंतर्गत हो रही हैं. हालांकि, अभी ओडिशा सहायक कृषि अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आप कब से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और इसके लिए क्या योग्यता मांगी गई है.
सहायक कृषि अधिकारी पद के लिए वैकेंसी की डिटेल (Details of Vacancy for the post of Assistant Agriculture Officer)
नोटिस के अनुसार, ओडिशा में सहायक कृषि अधिकारी की कुल 145 वैकेंसी निकाली गई हैं.
कुल पद- 145
अनारक्षित- 62
एसईबीसी- 14
एससी- 20
एसटी-27
सहायक कृषि अधिकारी पद के लिए आयु सीमा (Age limit for the post of Assistant Agriculture Officer)
उम्मीदवारों की आयु कम से कम 21 साल और अधिकतम 38 साल होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
सहायक कृषि अधिकारी पद के लिए योग्यता (Eligibility for the post of Assistant Agriculture Officer)
सहायक कृषि अधिकारी पद के लिए एग्रीकल्चर या हॉर्टिकल्चर में ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकते हैं.
ये खबर भी पढ़ें: UPPSC में नौकरी पाने का गोल्डन चांस, आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू
सहायक कृषि अधिकारी पद के लिए आवेदन तिथि (Date of application for the post of Assistant Agriculture Officer)
आपके बता दें कि इन पदों पर आवेदन 28 जनवरी 2022 से 28 फरवरी 2022 तक किया जा सकेगा.
सहायक कृषि अधिकारी पद के लिए आवेदन प्रक्रिया (Application process for the post of Assistant Agriculture Officer)
आपको सहायक कृषि अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन ओडिशा लोक सेवा आयोग की वेबसाइट opsc.gov.in पर जाकर करना होगा.
सहायक कृषि अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन शुल्क (Application Fee for Assistant Agriculture Officer Recruitment)
उम्मीदवारों को इन पदों पर आवेदन करने के लिए 500 रुपये का शुल्क देना होगा.
सहायक कृषि अधिकारी के चयन की प्रक्रिया (Procedure for selection of Assistant Agriculture Officer)
आपको बता दें कि सहायक कृषि अधिकारी के पदों पर आवेदन करने के बाद चयन के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी. इसके बाद उम्मीदवार को इंटरव्यू देना होगा. इस तरह सहायक कृषि अधिकारी के लिए भर्तियां की जाएंगी.
Share your comments