बिहार सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ा सत्यापन अभियान शुरु कर दिया है. अगर आप भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के तहत मुफ्त राशन का लाभ ले रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद ही जरुरी है.
बता दें कि राज्य में अब तक 52.22 लाख लाभार्थियों के नाम राशन कार्ड की सूची से हटाए जा चुके हैं, जबकि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग करीब 6 करोड़ लोगों का वेरिफिकेशन पूरा कर चुका है. वहीं, प्रशासन ने साफ कर दिया है कि e-KYC नहीं कराने वालों को अपात्र माना जाएगा और उनका नाम लिस्ट से हट सकता है, तो अगर आपने भी e-KYC पूरी नहीं की है तो जल्द कराएं.
क्यों कट रहे हैं राशन कार्ड से नाम?
देश के करोड़ों किसान राशन कार्ड के लाभार्थी है और ऐसे में सरकार ने राशन कार्ड लाभार्थियों का सत्यापन करना शुरु कर दिया है और उसमें राज्य सरकार का कहना है कि बड़ी संख्या में ऐसे लाभार्थी पाए गए हैं जो योजना की पात्रता शर्तों को पूरा नहीं करते. कहीं आय ज्यादा है, कहीं परिवार के सदस्य गलत दर्ज हैं, तो कहीं आधार सीडिंग नहीं हुई है. इसी वजह से सरकार ने 100% e-KYC का लक्ष्य रखा है, ताकि केवल पात्र किसान ही मुफ्त राशन का फायदा उठा सकें.
e-KYC क्यों है जरूरी?
राशन कार्ड को आधार से लिंक करना यानी e-KYC कराना अब बेहद ही जरुरी हो गया है, क्योंकि इससे फर्जी लाभार्थियों की पहचान होती है और एक व्यक्ति को एक ही जगह से राशन मिलने की व्यवस्था सुनिश्चित होती है. इसके अलावा इस सरकारी योजना का लाभ सही लोगों तक पहुंचता है.
ऐसे करें लिस्ट में नाम चेक
अगर आपको यह लगता है कि आपका राशन कार्ड की लिस्ट से नाम कट चुका है, तो आप पूरे गांव की लिस्ट के साथ अपने राशन कार्ड का जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं. इसके लिए आपको किसी सरकारी कार्यालय जानें की कोई जरुरत नहीं. इस आसान तरीके से आप अपने राशन कार्ड की जानकारी चेक कर सकते हैं-
-
आप सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल https://epds.bihar.gov.in/ पोर्टल पर जाकर RC Detail विकल्प चुनें.
-
उसके बाद ग्रामीण या शहरी में से सही विकल्प पर क्लिक करें.
-
फिर उसके बाद अपना जिला चुनें और राशन कार्ड नंबर दर्ज करें.
-
इसके बाद आपके सामने कार्ड से जुड़ी पूरी जानकारी खुल जाएगी.
राशन कार्ड e-KYC कैसे करें?
आप e-KYC कराने के लिए आप अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली (PDS) दुकान या फिर कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या निर्धारित सरकारी शिविर में जाकर अपने राशन कार्ड की e-KYC पूरी करा सकते हैं. साथ ही आधार कार्ड और बायोमेट्रिक के जरिए आसानी से e-KYC करा सकते हैं.
लेखक: रवीना सिंह
Share your comments