1. Home
  2. ख़बरें

Ration Card: 30 अप्रैल से पहले नहीं किया यह काम, तो मिलना बंद हो जाएगा राशन

Ration card e-KYC deadline: सरकारी राशन योजना का लाभ जारी रखने के लिए 30 अप्रैल तक ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है. बिना ई-केवाईसी राशन मिलना बंद हो जाएगा. मोबाइल ऐप या नजदीकी राशन दुकान से यह प्रक्रिया पूरी की जा सकती है. जानिए घर बैठे या ऑनलाइन ई-केवाईसी करवाने की आसान प्रक्रिया.

मोहित नागर
Ration card e-KYC
Ration card e-KYC: नहीं करवाई ई-केवाईसी तो मिलना बंद हो जाएगा राशन (Pic Credit - Getty Images)

Ration Card Update 2025: अगर आप भी सरकारी राशन की सुविधा का लाभ उठाते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. केंद्र सरकार की ओर से स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि 30 अप्रैल 2025 तक राशन कार्ड की ई-केवाईसी (E-KYC) कराना अनिवार्य है. इस तय समय सीमा के बाद जिन लोगों की ई-केवाईसी अपडेट नहीं होगी, उन्हें राशन मिलना बंद कर दिया जाएगा.

आइए कृषि जागरण के इस आर्टिकल में जानें राशन कार्ड के लिए ई-केवाईसी कैसे की जा सकती है.  

राशन मिलेगा तभी, जब ई-केवाईसी होगी पूरी 

सरकारी राशन प्रणाली का उद्देश्य देश के गरीब और जरूरतमंद लोगों को सस्ती दरों पर अनाज, तेल, दाल, नमक जैसी आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराना है. परंतु कई जगहों से फर्जी राशन कार्ड और मृतकों के नाम पर राशन उठाने जैसी शिकायतें सामने आई हैं. इन गड़बड़ियों को रोकने के लिए सरकार अब सख्ती से ई-केवाईसी की प्रक्रिया लागू कर रही है.

समग्र आईडी और राशन कार्ड होना चाहिए अपडेट 

सरकारी राशन प्राप्त करने के लिए राशन कार्ड के साथ-साथ समग्र आईडी (Samagra ID) भी अपडेट होना जरूरी है. समग्र आईडी में परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी होती है और उसी आधार पर यह तय होता है कि किसी परिवार को कितनी मात्रा में राशन मिलेगा. यदि समग्र आईडी में किसी सदस्य की मृत्यु हो गई हो, तो उसका मृत्यु प्रमाण पत्र लगाकर नाम हटवाना होता है. वहीं, यदि किसी नए सदस्य को जोड़ा जाना है, तो उसके जन्म प्रमाण पत्र की जरूरत होगी.

घर बैठे ऐसे करें राशन कार्ड की ई-केवाईसी 

अब राशन कार्ड की ई-केवाईसी करना बेहद आसान हो गया है. स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए सरकार ने ‘Mera e-KYC’ नाम का मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिससे घर बैठे ही ई-केवाईसी की जा सकती है. इसके लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. Google Play Store से 'Mera e-KYC' ऐप डाउनलोड करें.
  2. ऐप में लॉगिन करें – आधार नंबर और उससे लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  3. ओटीपी (OTP) के जरिए वेरीफिकेशन करें.
  4. सभी जरूरी जानकारी भरें और सबमिट करें.
  5. सत्यापन के बाद कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा कि ई-केवाईसी सफलतापूर्वक हो गई है.

स्मार्टफोन नहीं होने पर वैकल्पिक उपाय 

ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी ऐसे कई लोग हैं जिनके पास स्मार्टफोन, इंटरनेट या तकनीकी जानकारी नहीं है. ऐसे लोगों के लिए यह सुविधा नजदीकी सरकारी राशन दुकान या लोक सेवा केंद्र पर उपलब्ध है. वहां वे आधार कार्ड और फिंगरप्रिंट स्कैन के माध्यम से अपनी ई-केवाईसी करवा सकते हैं.

सभी सदस्यों की भी होनी चाहिए केवाईसी 

यह ध्यान देने वाली बात है कि सिर्फ परिवार के मुखिया की ही नहीं, बल्कि राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों की ई-केवाईसी करवाना जरूरी है. यदि किसी एक भी सदस्य की ई-केवाईसी नहीं होती है, तो पूरा कार्ड अमान्य माना जा सकता है.

30 अप्रैल के बाद नहीं मिलेगा राशन 

केंद्र सरकार और राज्य प्रशासन ने साफ कर दिया है कि ई-केवाईसी की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 है. इसके बाद किसी को भी राशन वितरण में शामिल नहीं किया जाएगा, भले ही उसका राशन कार्ड सही क्यों न हो.

English Summary: ration card e kyc deadline april 30 2025 know complete online process Published on: 19 April 2025, 12:16 PM IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News