कृषि कानूनों के खिलाफ अपनी आवाज मुखर करने वाले भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत की मुश्किलें इस कदर संजीदा हो चुकी है कि अब उन्हें पुलिस की शरण लेनी पड़ गई. दरअसल, उनसे व्हाट्सअप पर अश्लील वीडियो भेजकर रंगदारी मांगी जा रही है. रंगदारी न देने पर उनके वीडियो को वायरल करने की धमकी दी गई है. इतना ही नहीं, हालातों की संजीदगी का अंदाजा आप महज इसी से लगा सकते हैं कि राकेश टिकैत को जान से मारने की भी धमकी देने का मामला सामने आया है. ऐसे में टिकैत को पुलिस की शरण लेनी पड़ी है. बहरहाल, उन्होंने कौशांबी थाने में यह पूरा मामला पुलिस में दर्ज करवा दिया है, जिसकी जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है.
अलग-अलग नंबरों से आ रही है धमकी
राकेश टिकैत के मुताबिक, उनके पास अलग-अलग नंबरों से धमकी भरे फोन आ रहे हैं. ऐसें उनके लिए यह पता लगा पाना मुश्किल हो रहा है कि आखिर यह फोन उन्हें कौन कर रहा है. यकीनन, यह बेहद ही संजीदा स्थिति है. बता दें कि इससे पहले भी अप्रैल माह में उन्हें धमकी भरे फोन आ चुके हैं. राकेश टिकैत शुरू से ही कृषि कानूनों के खिलाफ सरकार के विरोध में रहे हैं. यही नहीं, बंगाल में बीजेपी की हार को भी उन्होंने किसानों की नाराजगी का ही नतीजा बताया था, जिसके बाद से अब इस पूरे मामले की अलग-अलग पहलुओं से जांच की जा रही है.
Share your comments