1. Home
  2. ख़बरें

Kisan Mahapanchayat Video: राकेश टिकैत ने कृषि जागरण से बात करते हुए किसानों की समस्याएं गिनाई, कई मुद्दे पर सरकार को घेरा

किसान नेता राकेश टिकैत महापंचायत में भाग लेने दिल्ली के रामलीला मैदान पहुंचे, किसानों की समस्या और महंगाई-बेराजगारी के मुद्दे पर कृषि जागरण से की बात, देखें वीडियो...

निशा थापा
महापंचायत में पहुंचे राकेश टिकैत
महापंचायत में पहुंचे राकेश टिकैत

दिल्ली के रामलीला मैदान में किसानों की महापंचायत चल रही है, जिसमें भारी संख्या में किसान पहुंच रहे हैं. इसी बीच महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने भी अपनी उपस्थिती दर्ज करवाई, साथ ही वहां पहुंचकर किसानों का मनोबल बढ़ाया.  कृषि जागरण से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों को फसलों के सही दाम नहीं मिल पा रहे हैं. गेहूं का किसान तो बर्बाद हो गया है,

अब प्याज का किसान भी बर्बाद हो रहा है. साथ ही उन्होंने फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर भी बात कही. इसके अलावा महंगाई, बेरोजगारी की समस्या को लेकर भी सरकार को घेरा.

राकेश टिकैत ने कहा कि जरूरत पड़ी तो 3 कृषि कानून के खिलाफ किए गए प्रदर्शन से बड़ा प्रर्दशन किया जा सकता है.

ये भी पढ़ेंः हजारों की संख्या में रामलीला मैदान पहुंचे किसान, देखें प्रदर्शन की तस्वीरें

तो वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि हमारी फसलों का दाम सही दाम हमें मिलने चाहिए. उन्होंने कहा कि 1967 को आधार मानकर बाजार भाव से हमारी फसलों की कीमत तय करें और उसका नुकसान हो जाए तो उसकी भरपाई भी करनी चाहिए.

दिल्ली में क्यों हो रही है किसान महापंचायत?

रामलीला मैदान में संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में महापंचायत की जा रही है. इसके लिए एसकेएम की अपील पर बड़ी संख्या में किसान रामलीला मैदान में एकत्रित हुए. बता दें कि यह महापंचायत न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर कानूनी गारंटी की मांग और किसानों की समस्या को लेकर आयोजित की जा रही है.

English Summary: Rakesh Tikait reached the Kisan Mahapanchayat, enumerated the problems of the farmers in conversation with Published on: 20 March 2023, 03:34 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News