1. Home
  2. ख़बरें

Kisan Mahapanchayat: हजारों किसानों की आज दिल्ली में रैली, तैनात किए गए 2000 जवान, पढ़ें पुलिस एडवाइजरी

दिल्ली के रामलीला मैदान में आज किसान महापंचायत है. इसके लिए देशभर से किसान दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.

अनामिका प्रीतम
दिल्ली में किसानों का आज विशाल विरोध-प्रदर्शन
दिल्ली में किसानों का आज विशाल विरोध-प्रदर्शन

Farmers Protest: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 3 साल बाद एक बार फिर से आज किसानों की भारी भीड़ देखने को मिलेगी. इसके लिए देशभर से किसान यहां पहुंच रहे हैं. किसानों की होने वाली बड़ी रैली को देखते हुए दिल्ली में बड़ी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है, ताकी दिल्लीवासियों को ट्रैफिक की वजह से दिक्कत का सामना ना करना पड़े.

संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों की रैली

दरअसल, संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) आज यानी 20 मार्च को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान रैली का आयोजन कर रहा है. संयुक्त किसान मोर्चा को मिली पुलिस अनुमति के मुताबिक, रामलीला मैदान में 20 मार्च की सुबह 10 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक हजारों किसान महापंचायत करेंगे. आयोजकों के अनुसार, लगभग 20,000 से 25,000 किसानों के इसमें शामिल होने की संभावना है.

दिल्ली में सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम

किसानों की भारी संख्या को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. इसके लिए रामलीला मैदान में 2000 पुलिस जवान रामलीला मैदान में तैनात किए गए हैं ताकि प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा बरकरार रहे.

दिल्ली पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक एडवाइजरी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, महाराजा रणजीत सिंह मार्ग, मीरदर्द चौक, दिल्ली गेट, जेएलएन मार्ग, मिंटो रोड आर/एल, आर/ए कमला बाजार, हमदर्द चौक, अजमेरी गेट, भवभूति मार्ग, चमन लाल मार्ग, पहाड़गंज चौक जैसे कुछ मार्गों पर डायवर्जन पॉइंट हैं. यहां प्रतिबंध आज सुबह 9 बजे से लागू किया गया है.

इन मार्गों से बचने की सलाह जारी-

बाराखंभा रोड से गुरु नानक चौक तक रणजीत सिंह फ्लाईओवर;

मिंटो रोड आर/एल से आर/ए कमला बाजार, विवेकानंद मार्ग;

जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक);

कमला मार्केट से गुरु नानक चौक तक;

चमन लाल मार्ग;

आसफ अली रोड की ओर अजमेरी गेट;

पहाड़गज चौक और आर/ए जंदेवलन, देश बंधु गुप्ता रोड से अजमेरी गेट तक.

ये भी पढ़ेंः गर्जना रैली में बोले किसान- अगर मांगें नहीं मानी गई तो सरकार को भुगतना होगा इसका खामियाजा

आम जनता के लिए जारी की गई जरूरी सालह

यातायात पुलिस ने आम जनता को भी कुछ हिदायतें दी हैं. इसमें कहा गया है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी जाने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि मार्ग में संभावित देरी को समायोजित करने के लिए पर्याप्त समय के साथ प्रस्थान करें. इसके साथ ही सड़कों की भीड़ कम करने में मदद के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें.

English Summary: Daily kisan Rally: Rally of thousands of farmers in Delhi today, 2000 jawans deployed, read advisory of Delhi Police Published on: 20 March 2023, 10:41 AM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News