इस बार बुधवार को गणेश चतुर्थी मनाई जा रही है, जिसके चलते बाज़ार सज गया है और कई शहरों में तो बड़े ही अनोखे तरीके स मूर्तियों का निर्माण किया जा रहा है. जैसे राजस्थान के बांसवाड़ा के एक युवक ने गोबर और मिट्टी की सहायता से गणेश भगवान की मूर्तियां बनाई हैं.
दरअसल, बांसवाड़ा राजस्थान का एक छोटा सा जिला है और यहां पर रक्षित त्रिवेदी नाम के एक युवक ने बड़ी ही अनूठी पहल की है. रक्षित ने गाय के गोबर और मिट्टी से गणेश जी की मूर्तियां बनाई हैं. इस काम में उनका पूरा परिवार जुटा हुआ है. रक्षित का कहना है कि ये मूर्तियां पूरी तरीके से ईको फ्रैंडली हैं और वे ये काम बांसवाड़ा के कल्याणी पवित्र गौमय फार्म की सहायता से कर रहे हैं.
इस तरीके से बना रहे हैं मूर्तियां
रक्षित का कहना है कि उन्होंने सबसे पहले पशुपालन करने वाले लोगों से 6 रूपये प्रति किलो के हिसाब से 600 किलो गोबर खरीदा और उसके बाद गोबर को सुखाकर उसका चूरा बनाया और उसे मिट्टी में मिलाकर सांचे में ढलाने से मूर्तियों का निर्माण किया गया. रक्षित के अनुसार, इन मूर्तियों में पीओपी के मुकाबले कम फिनिशिंग रहती है, लेकिन फिर भी इन्हें अच्छे से बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: धान के पौधों का चित्र बनाकर बेटे ने दी अपने माता-पिता को श्रद्धांजलि, यहां देखिए तस्वीरें
इन मूर्तियों से पशुपालकों का भी होगा फायदा
गोबर की इन ईको फ्रैंडली मूर्तियों से पशुपालन करने वाले लोगों का भी फायदा हो होगा, क्योंकि मूर्ति बनाने वाले लोग गोबर की पूर्ति करने के लिए पशुपालकों के पास जाएंगे और गोबर की खरीदी करेंगे, जिससे पशुपालक दूध न देने वाली गायों को ऐसे ही छोड़ दिया करते थे, वो नहीं छोड़ेंगे.
Share your comments