1. Home
  2. ख़बरें

सरकार देगी 65 वर्षीय नागरिकों को फ्री में हवाई यात्रा करने का तोहफा

राजस्थान सरकार ने अब वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2019 ( Varisht Nagrik Tirth Yaatra Yojana 2019) के तहत वरिष्ठ नागरिकों को ट्रैन के साथ -साथ अब हवाई जहाज मे भी यात्रा करवाने की योजना बनाई है. जिसमें वृद्ध लोगों को नेपाल के काठमांडू, पशुपतिनाथ तक तीर्थ यात्रा नि:शुल्क करवाई जाएगी. इस यात्रा के लिए पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री विश्वेन्द्र सिंह द्वारा समिति की बैठक आयोजित करवाई गयी. जिसमें उन्होंने कई महत्वपूर्ण निर्णय पारित किये.

मनीशा शर्मा
Airlines

राजस्थान सरकार ने अब वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2019  ( Varisht Nagrik Tirth  Yaatra Yojana 2019) के तहत वरिष्ठ नागरिकों को ट्रैन के साथ -साथ अब हवाई जहाज मे भी यात्रा करवाने की योजना बनाई है. जिसमें वृद्ध लोगों को नेपाल के काठमांडू, पशुपतिनाथ तक तीर्थ यात्रा नि:शुल्क करवाई जाएगी. इस यात्रा के लिए पर्यटन एवं  देवस्थान मंत्री विश्वेन्द्र सिंह द्वारा समिति की बैठक आयोजित करवाई गयी. जिसमें उन्होंने कई महत्वपूर्ण निर्णय पारित किये.

  • अब इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिक भी हवाई सफर से तीर्थ यात्रा कर सकेंगे.

  • ये यात्रा नेपाल के काठमांडू, पशुपतिनाथ तक होगी जो नि:शुल्क करवाई जाएगी.

  • हवाई यात्रा से लगभग 5  हजार यात्री और ट्रेन से 5 हजार यात्री तीर्थ पर जाएंगे.

  • इस वर्ष हवाई यात्रा में 3 नए सर्किट शुरू किये गए हैं. पहले इस योजना में 6 सर्किट शामिल थे. जिन्हें अब बढ़ाकर 9 कर दिया है. रेल में 6 सर्किट थे जिन्हें अब बढ़ाकर 8 कर दिया है.

senior citizens
  • इस तीर्थ यात्रा के लिए आवेदन इस माह (5 जुलाई ) से शुरू हो जाएंगे. इच्छुक व्यक्ति देवस्थान पोर्टल के लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तभी ये आवेदन मान्य किये जाएंगे. नेपाल में काठमांडू तक हवाई जहाज में और फिर आगे पशुपतिनाथ से बस में ले जाया जायेगा.

  • इस योजना के अंतर्गत ट्रेन से जाने वाले 65 वर्षीय नागरिक अपने साथ एक सहायक को ले जा सकते है. पहले केवल 70 वर्षीय नागरिकों को ही सहायक ले जाने की अनुमति थी.

  • देवस्थान एवं पर्यटन मंत्री ने इस योजना के प्रचार के लिए हर जिले में प्रेस कॉफ्रेंस आयोजित करवाई है. इसके साथ ही उन्होंने इस योजना का ज्यादा से ज्यादा प्रचार करने के लिए भी कईं कदम उठाये है. ताकि ग्रामीण इलाकों तक भी इसके बारे जानकारी पहुँच सके.

English Summary: rajasthan varisht nagrik tirth yatra yojana 2019 launched Published on: 01 July 2019, 04:31 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News