भारतीय रेलवे ने देश के युवाओं के लिए खुद का व्यापार शुरू करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है. इसके लिए भारतीय रेलवे ने अपनी रेल कौशल विकास योजना (RKVY) के तहत युवाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया है.
जिसमें विभाग की तरफ से युवाओं के लिए आवेदन फॉर्म भरने की नोटिफिकेशन जारी किये गये है. जो भी उम्मीदवार इस प्रशिक्षण कार्यकर्म में भाग लेना चाहता है, वे रेलवे विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जा आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
रेल विकास योजना की अधिकारिक लिंक www.railkvy.indianrailways.gov.in है. आप इस लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
आवेदन की आखिरी तारीख (Last Date Of Application)
रेल कौशल विकास योजना (RKVY) में आवेदन करने की तिथि 25 मार्च 2022 से जारी हो चुकी है, इसके अलावा इसमें आवेदन करने की आखिरी तिथि 22 अप्रैल, 2022 निर्धारित की गयी है, इसलिए जो भी उम्मीदवार इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आवेदन करना चाहता है, वे जल्द ही आवेदन कर लें.
जरुरी दस्तावेज़ (Required Documents)
जो भी उम्मीदवार इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आवेदन करना चाहते हैं वे इसमें जरुरी दस्तावेज़ की जानकारी ध्यानपूर्वक पढ़ लें –
-
हस्ताक्षर और फोटोग्राफ
-
दसवीं की मार्कशीट
-
वैद्य फोटो पहचान पत्र
-
10 रुपये के गैर-न्यायिक स्टाम्प पेपरपर हलफनामा
-
मेडिकल सर्टिफिकेट
इसे पढ़ें - सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए अच्छा मौका, जल्द करें आवेदन
आयु सीमा (Age Limit)
इसके अलावा जो भी उम्मीदवार इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में आवेदन करना चाहता है, उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए. वहीं अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष होना अनिवार्य है.
जानिए कैसे करें आवेदन (Know How To Apply)
-
जो भी उम्मीदवार इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए अपना आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें सबसे पहले रेल कौशल विकास योजना की आधिकारिक वेबसाइट Indianrailways.Gov.In पर जाना होगा.
-
इसके बाद उसमें पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा.
-
सभी जानकारियाँ भरने के बाद उम्मीदवारों को सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
-
इस तरह से आपका आवेदन फॉर्म प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
Share your comments