1. Home
  2. ख़बरें

Railway Cancelled Trains status: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 3 महीनों के लिए रद्द की गई ये ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

भारतीय रेलवे ने सर्दियों के मौसम में कोहरे के कारण अगले 3 महीने तक के लिए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इस लेख में हम आपको इन ट्रेनों की पूरी लिस्ट बताने जा रहे है.

अनामिका प्रीतम
Indian Railway Latest News About Cancelled Trains
Indian Railway Latest News About Cancelled Trains

Indian Railway Latest News About Cancelled Trains: भारतीय रेलवे (Indian Railways) से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बहुत बड़ी और महत्वपूर्ण खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय रेलवे ने अगले महीने यानी दिसंबर 2022 से कुछ ट्रेनों (special trains) को रद्द करने का फैसला किया है. ये ट्रेनें फरवरी 2023 तक तीन महीने के लिए रद्द रहेंगी. तो वहीं इस दौरान कुछ ट्रेनों के परिचालन और रूट में बदलाव किया गया है. बता दें कि सर्दी का मौसम आते ही कोहरे से ट्रेनें सबसे ज्यादा प्रभावित होती हैं. इसी के मद्देनजर रेलवे ने ये फैसला लिया है. ऐसे में चलिए यहां जानते हैं इन ट्रेनों की पूरी लिस्ट...

List of Trains fully cancelled- ये ट्रेनें की गई कैंसिल

गाड़ी नंबर- 13310

प्रयागराज-चोपन एक्सप्रेस को  01.12.22 से 28.02.23 तक कैंसिल किया गया.

गाड़ी नंबर- 13309

चोपन-प्रयागराज एक्सप्रेस को 01.12.22 से 28.02.23 तक कैंसिल किया गया.

गाड़ी नंबर- 15203

बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस - 01.12.22 से 28.02.23 तक कैंसिल किया गया.  

गाड़ी नंबर- 15204

लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस - 02.12.22 से 01.03.23 तक कैंसिल किया गया. 

गाड़ी नंबर- 12873

हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस - 01.12.22 से 28.02.23 तक कैंसिल किया गया. 

गाड़ी नंबर- 12874

आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस - 02.12.22 से 01.03.23 तक कैंसिल किया गया. 

गाड़ी नंबर- 22198

वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कोलकाता एक्स. - 02.12.22 से 24.02.23 तक कैंसिल किया गया. 

गाड़ी नंबर- 22197

कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) एक्स. - 04.12.22 से 26.02.23 तक कैंसिल किया गया.   

गाड़ी नंबर- 13343/13345

वाराणसी-सिंगरौली/शक्तिनगर एक्स.- 01.12.22 से 28.02.23 तक कैंसिल किया गया.   

गाड़ी नंबर- 13344/13346

सिंगरौली/शक्तिनगर-वाराणसी एक्स.- 01.12.22 से 28.02.23 तक कैंसिल किया गया. 

गाड़ी नंबर- 18103

टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस - 05.12.22 से 27.02.23 तक कैंसिल किया गया. 

गाड़ी नंबर- 18104

अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस - 07.12.22 से 01.03.23 तक कैंसिल किया गया. 

ये भी पढ़ें: Business Idea: कम पूंजी में भारतीय रेलवे के साथ शुरू करें नया बिजनेस, कैसे कमाएं लाखों रुपए?

List of Partially Cancelled Trains: ये ट्रेनें आंशिक रूप से की गई रद्द

गाड़ी नंबर- 12177

हावड़ा-मथुरा जं.एक्सप्रेस, 02.12.22 से 24.02.23 तक आगरा कैंट से मथुरा जं तक चलेगी.

गाड़ी नंबर- 15211

दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस, 01.12.22 से 27.02.23 तक जलंधर सिटी से अमृतसर तक चलेगी.

गाड़ी नंबर- 12319

कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस, 07.12.22 से 22.02.23 तक मथुरा जं. से आगरा कैंट तक चलेगी.

गाड़ी नंबर- 12320

आगरा कैंट-कोलकाता एक्सप्रेस, 08.12.22 से 23.02.23 तक आगरा कैंट से मथुरा जं तक चलेगी.

गाड़ी नंबर- 15212

अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस, 03.12.22 से 01.03.23 तक अमृतसर और जलंधर सिटी के बीच में चलेगी.

गाड़ी नंबर- 12178

मथुरा जं.-हावड़ा एक्सप्रेस, 05.12.22 से 27.02.23 तक मथुरा जं से आगरा कैंट तक चलेगी.

English Summary: Railway Cancelled Trains status: Passengers Please Attention! These trains canceled for 3 months, see full list here Published on: 15 November 2022, 04:45 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News