1. Home
  2. ख़बरें

Gujarat Election 2022: गुजरात के चुनावी दौरे पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, जानें बीजेपी की क्या है स्थिति

Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात के साबरकांठा जिले की हिम्मत नगर विधानसभा में केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने बैठक कर भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा की चुनावी तैयारियों का जायजा लिया.

अनामिका प्रीतम
Union Minister of State for Agriculture Kailash Chaudhary on the election tour of Gujarat
Union Minister of State for Agriculture Kailash Chaudhary on the election tour of Gujarat

हिम्मतनगर/साबरकांठा (गुजरात): केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी गुजरात के चुनावी दौरे पर हैं. मंगलवार को केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने साबरकांठा जिले की हिम्मतनगर विधानसभा में भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव की तैयारियों से संबंधित बैठक कर चुनावी रणनीति तय की.

इस दौरान कैलाश चौधरी ने भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व एवं विकास के लिए प्रतिबद्ध भाजपा गुजरात में पुनः अपनी जीत का परचम लहराएगी.

आपको बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव में दो चरणों में मत डाले जाएंगे. पहले चरण का चुनाव 1 दिसंबर को होना है और दूसरे चरण में 5 दिसंबर को मतदान होगा. इसके साथ ही 8 दिसंबर को गुजरात व हिमाचल के वोटों की गिनती भी हो जाएगी.

Union Minister of State for Agriculture Kailash Chaudhary on the election tour of Gujarat
Union Minister of State for Agriculture Kailash Chaudhary on the election tour of Gujarat

बता दें कि वर्तमान में गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीट हैं, जिसमें से कुल बीजेपी के 111 विधायक हैं, तो वहीं विपक्ष में कांग्रेस के पास 62 विधायक है. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कुल 77 सीटों पर जीत हासिल की थी, जिसके बाद पार्टी के 15 विधायकों ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया था.

इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी गुजरात की राजनीति में एंट्री की है. जिससे अब बीजेपी व कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. हालांकि गुजरात हमेशा से ही बीजेपी का गढ़ रहा है. लेकिन हाल ही में हुए पंजाब चुनाव को भी हमें नहीं भूलना चाहिए, जहां पर आम आदमी पार्टी ने भारी बहुमत के साथ जीत हासिल की थी.

English Summary: Gujarat Election 2022: Union Minister of State for Agriculture Kailash Chaudhary on the election tour of Gujarat, know what is the position of BJP Published on: 15 November 2022, 05:03 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News