1. Home
  2. ख़बरें

New Technology: ड्रोन से होगा किसानों को फायदा, सेबों की ढुलाई में हुआ सफल परीक्षण

अब किसान भाइयों की फसल और भी सुरक्षित होगी. नई तकनीकों के साथ किसानों को लागत में कमी होगी व समय की बचत होगी और उन्हें अधिक लाभ भी प्राप्त होगा.

लोकेश निरवाल
खेती-किसानी के लिए ड्रोन का होगा इस्तेमाल
खेती-किसानी के लिए ड्रोन का होगा इस्तेमाल

खेती-किसानी को आसान करने के लिए देश-विदेश में कई नई-नई तकनीकें सामने आ रही हैं, जिसकी मदद से आज के इस समय में किसानों का जीवन बेहद सरल हो गया है. आपको बता दें कि देश के किसान भाइयों की खेती को और भी आसान बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में स्थित निचार गांव में ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है.

बताया जा रहा है कि निचार में सेबों की ढुलाई के लिए ड्रोन का परीक्षण (Drone test) तेजी से किया जा रहा है. ताकि जल्द ही यह तकनीक किसानों के हाथों में पहुंच सके.

कम समय में सुरक्षित मंडी पहुंचेंगे सेब (Apples will reach the market in a short time)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस परीक्षण के दौरान सेब की बागवान (Apple Orchard) और पंचायत प्रतिनिधियों ने ड्रोन से सेब की लगभग 12 से 18 किलो की पेटियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाया है. यह दूरी 10 से 12 किलोमीटर तक थी, जिसे हवाई मार्ग के द्वारा पूरा किया गया है. किसान ड्रोन के इस्तेमाल से भविष्य में कम खर्च में सेबों को सुरक्षित उसकी सही जगह पर पहुंचा पाएंगे.

किसानों को ड्रोन से मिलेगा अच्छा मुनाफा (Farmers will get good profit from drone)

देश के किसानों को सेब की पैकिंग (apple packing) से लेकर मंडी तक पहुंचाने तक कई दिन व अधिक लागत आती है. सड़क मार्ग के द्वारा सेब को दूसरे स्थान पर पहुंचाने में उन्हे बहुत डर भी लगता है कि क्या यह समय पर पहुंच पाएंगे और उनके सेब कितने सुरक्षित हैं? ऐसी स्थिति में फिर किसान को उनके सेबों का सही दाम नहीं मिल पाता है और फिर उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है. किसानों की इसी परेशानी को दूर करने के लिए ड्रोन का परीक्षण किया जा रहा है. ताकि वह अपनी दिक्कतों को हल कर लाभ प्राप्त कर सके. बता दें कि इसकी मदद से किसान सिर्फ सेब ही नहीं बल्कि आलू और अन्य कई नकदी फसलों को भेज सकते है.

खेती के अलावा भी इन कार्य में होगा ड्रोन का इस्तेमाल

अब लोगों के मन में यह विचार आ रहा होगा कि क्या ड्रोन से सिर्फ खेती-किसानों से जुड़े कार्यों को ही किया जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं है. ड्रोन का इस्तेमाल कई अन्य कार्यों के लिए भी किया जाएगा. देखा जाए तो खासतौर पर तो ड्रोन पर्यटन क्षेत्र में कार्य करेगा.

जैसे कि स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित दवाइयां भेजना, बर्फबारी में फंसे लोगों तक मदद भेजना आदि कार्य को सफलतापूर्वक किया जा सकता है. फिलहाल इस तकनीक का सेब ढुलाई में लाभ उठाने के लिए अभी इंतजार करना होगा.

English Summary: Farmers will get all facilities at one shop, 66 PM Kisan Samridhi Kendras opened in UP Published on: 15 November 2022, 04:11 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News