1. Home
  2. ख़बरें

Rabi season crop advisory: सर्दी के मौसम में किसान ऐसे करें अपनी फसलों की सुरक्षा, नहीं होगा फसल नुकसान

देश में अब मौसम बदल गया है और ठंड पड़ने लगी है. ऐसे में इस मौसम का असर किसानों की खेती-बाड़ी पर भी पड़ेगा. इसलिए हम किसान भाईयों को इस मौसम में अपनी फसलों की रक्षा कैसे करनी है ये बताने जा रहे हैं.

अनामिका प्रीतम
Rabi season crop advisory
Rabi season crop advisory

मौसम की मार ना सिर्फ आम जनता पर पड़ता है बल्कि इसकी मार किसानों की फसलों पर भी उतनी ही पड़ती है. कभी-कभी तो ये मौसम पूरी की पूरी फसलें बर्बाद कर देता है. जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है. ऐसे में कृषि जागरण किसान भाईयों के लिए एग्रोमेट एडवाइजरी (Agromet Advisory) लेकर आया है. ये एग्रोमेट एडवाइजरी मौसम विभाग केंद्र लखनऊ द्वारा उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए अभी के मौसम को देखते हुए जारी की गई है. इसमें बताया गया है कि किसानों को अपनी फसलों को सुरक्षित रखने के लिए मौजूदा मौसम में क्या करना चाहिए और क्या नहीं.

Rabi season crop advisory
Rabi season crop advisory

जिले- फतेहपुरप्रतापगढ़इलाहाबादचित्रकूट, कौशांबी, बहराइचश्रावस्तीबलरामपुरगोंडा, कुशीनगरसिद्धार्थनगर और महराजगंज के किसानों के लिए जरूरी सलाह

खरीफ फसल

धान: धान की परिपक्व फसलों की जल्द से जल्द कटाई एवं मड़ाई करके धूप में सुखाकर सुरक्षित स्थान पर भण्डारित करें.

ज्वार: ज्वार की फसल में हेड मिज या रेडबग की रक्षा करें

बाजरा: बुवाई के 20 दिन के भीतर जुताई करनी चाहिए.

मक्का: मक्के की पक चुकी फसल को काटकर धूप में सुखा लें.

मूंगफली: मूंगफली की परिपक्व फसल की कटाई और मड़ाई का काम पूरा करें.

रबी फसल

गेहूं: उच्च अंकुरण और स्टैंड स्थापना के लिए उचित मिट्टी की नमी पर वर्षा सिंचित फसल की लाइन बुवाई करें.

गन्ना: गन्ने के Pyorrhia disease के उपचार के लिए फास्फोमिडोन या मिथाइल-ओ-डेमेटॉन को 1000 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें.

सब्जियां

गोभीटमाटरफूलगोभीचना और मटर की बुवाई करें. हरे चारे के रूप में तोरियाज्वारमक्काबाजरा और ग्वार की बुवाई शुरू करें. आलू की अगेती किस्मों की बुवाई के लिए खाद और बीज की व्यवस्था करें.

फल

केले में पौधों से 50 सेंटीमीटर की दूरी पर 55 ग्राम यूरिया/पौधा लगाएं. आमअमरूदनींबूअंगूरबेर और पपीते के बाग में आवश्यकतानुसार सिंचाई करें.

ये भी पढ़ें: Free Seeds: उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को दे रही मुफ्त में सरसों और रागी के बीज

पशुपालन

पौष्टिक चारा और अनाज खिलाएं. दिन में 3-4 बार साफ और ताजा पानी दें. टीकाकरण अब किया जाना चाहिए. इन्हें शेड के नीचे रखें. स्वच्छ दूध के उत्पादन के लिए साफ बर्तन रखें.

Rabi season crop advisory
Rabi season crop advisory

जिले: जालौनझांसीललितपुरमहोबाबांदा और हमीरपुर के किसानों के लिए अहम जानकारी

रबी की फसल

किसानों को सलाह दी जाती है कि वे रबी फसल जैसे चनाखेत मटर सरसों आदि की बुवाई शुरू कर दें.

मूंग और उड़द की फसल की परिपक्व फलियों को चुनें और खेत में लगा दें.

सब्जियां

खेत की तैयारी तथा अगेती सब्जी मटर की बुवाई अक्टूबर के प्रथम या द्वितीय सप्ताह में कर लेनी चाहिए. सब्जी मटर की बुवाई के लिए साथी खेत तैयार करें.

फल

आमअमरूदलीचीआंवलानींबू, जामुनबेरकेला और पपीता आदि बागों में आवश्यकतानुसार सिंचाई करें.

Rabi season crop advisory
Rabi season crop advisory

पशुपालकों के लिए जरूरी सलाह

गाय-मवेशियों को सूखा रखना चाहिएदुधारू पशुओं को संतुलित आहार देना चाहिए. खुरपका और मुंहपका रोग के नियंत्रण के लिए गाय में डी-वॉर्मिंग कराएं.

English Summary: Rabi season crop advisory: Farmers should protect their crops in this way in winter, there will be no crop loss Published on: 16 November 2022, 05:30 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News