1. Home
  2. ख़बरें

Free Seeds: उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को दे रही मुफ्त में सरसों और रागी के बीज

राज्य सरकार ने किसानों को मुफ्त में सरसों व रागी के बीज का वितरण करने का ऐलान किया है...

निशा थापा
Uttar Pradesh government is giving free mustard and ragi seeds
Uttar Pradesh government is giving free mustard and ragi seeds

उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए इस साल मानसून संतोषजनक नहीं रहा. बता दें कि खरीफ सीजन में फसल की बुवाई के वक्त बारिश ने देरी से दस्तक दी जिसके कारण बुवाई में भी देरी हुई. बची कसर सूखे ने पूरी कर दी. राज्य के कई जिले सुखे की मार झेल रहे हैं. 

जिससे अब अनुमान लगाया जा रहा है कि फसल उत्पादन में इसका भारी असर देखने को मिलेगा. उत्तर प्रदेश सरकार ने कमजोर मानसून के मद्देनजर सरसों और रागी के बीज की मुफ्त किट बांटने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इसके लिए प्रमाणित बीजों पर अनुदान मद में 8.67 करोड़ रुपये का प्रावधान करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है. जिसके चलते अब राज्य में मुफ्त में सरसों व रागी के बीज आवंटित किए जाएंगे.

मुफ्त में दिए जाएंगे बीज

कम अवधि की सरसों और आम सरसों और रागी के पच्चीस प्रतिशत मुफ्त बीज किट अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय के किसानों को और शेष 75 प्रतिशत जिलों में अन्य जातियों के किसानों को वितरित किए जाएंगे. दोनों समूहों में 30 प्रतिशत बीज महिला किसानों को दिया जाएगा. जिसके लिए राज्य सरकार बीजों के मिनीकिट वितरण पर 867 लाख रुपए खर्च करेगी.

यह भी पढ़ें : महिलाओं के लिए वर्क फ्रॉम होम योजना शुरू, 100 करोड़ रुपए का है बजट

रबी सीजन की शुरूआत होने में अब कुछ ही समय शेष है ऐसे में खरीफ फसल की कटाई भी नवंबर में शुरू हो जाएगी. सरकार मुफ्त में सरसों व रागी के बीज को वितरण इसलिए कर रही है क्योंकि सरसों व रागी अल्पकालिन फसलें हैं. मौसम के कारण हुए नुकसान की भरपाई किसान इन फसलों के माध्यम से कर पाएंगे. आंकड़ें देखें तो अभी राज्य के कई जिले सूखे की मार झेल रहे हैं. कहा जा सकता है कि यह किसानों के पक्ष में एक अहम कदम उठाया गया है.

English Summary: Free seeds: Uttar Pradesh government is giving free mustard and ragi seeds to farmers Published on: 18 September 2022, 04:14 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News