1. Home
  2. ख़बरें

डी-कंपोजर से पराली जलाने की समस्या से मिलेगा छुटकारा, जानें कैसे?

राजधानी दिल्ली के आस-पास के राज्यों को पराली से होने वाले प्रदूषण की समस्या से राहत मिलने वाली है. दरअसल, कृषि वैज्ञानिकों (Agricultural Scientists) द्वारा पूसा डी-कंपोजर (Pusa Decomposer) तैयार किया है, जो फसलों के लिए अच्छा माना जाता है

स्वाति राव
Stubble Burning
Stubble Burning

राजधानी दिल्ली के आस-पास के राज्यों को पराली से होने वाले प्रदूषण की समस्या से राहत मिलने वाली है. दरअसल, कृषि वैज्ञानिकों (Agricultural Scientists) द्वारा पूसा डी-कंपोजर (Pusa Decomposer) तैयार किया है, जो फसलों के लिए अच्छा माना जाता है

इसके साथ ही पराली जलाने की समस्या (Stubble Burning Problem) को भी दूर करने में सहायक है. आइए पूसा डी-कंपोजर की खासियत बताते हैं. 

यह खबर भी पढ़े - किसानों को मिलेगा पराली से छुटकारा दिलाने आ रहा है बेलर (मैन) मशीन

पूसा डीकंपोजर बनाने की क्रिया (Pusa Decomposer)

किसान भाईयों को पूसा डी-कंपोजर का घोल बनाने के लिए निम्न बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

  • सबसे पहले एक बड़े बर्तन में 25 लीटर पानी लेकर और उसमें गुड़ डाल कर उबल लें.

  • फिर इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें.

  • जब गुड़ का घोल ठंडा हो जाए, तो उसमें बेसन और फूंगी वाले कैप्सूल को मिला लें.

  • इसके बाद घोल को मलमल के कपड़े से ढक कर कुछ दिन के लिए छोड़ दें, ताकि इसमें फंगस पनप सके.

  • इस तरह से पूसा डी-कंपोजर तैयार हो जाएगा.

  • इसके बाद खेत में छिड़क दें.

पूसा डी-कंपोजर की मात्रा (Quantity of Pusa Decomposer)

आप एक एकड़ खेत में पूसा डी-कंपोजर (Pusa decomposer solution) की 10 लीटर तक की मात्रा का कर सकते हैं

पूसा डी-कंपोजर है बहुत उपयुक्त (Pusa decomposer is very suitable for farm)

जानकारी के लिए बता दें पूसा डी-कंपोजर खेत में पड़ी पराली को खाद में बदल देती है. यह घोल पराली को खाद में बदलने के लिए 15 दिन का वक्त लेता है. वैज्ञानिकों के अनुसार, इस घोल के इस्तेमाल से मिट्टी की उर्वरक (Soil Fertilizer) क्षमता बढ़ा सकते हैं. इसके साथ ही फसल की अच्छी उपज प्राप्त कर सकते हैं. इस तरह किसानों के लिए पूसा डीकंपोजर काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

English Summary: pusa decomposer will get rid of the problems of stubble burning, know its specialty Published on: 12 October 2021, 11:44 AM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News