वैसे तो पंजाब में विधानसभा चुनाव 2022 में होने हैं, लेकिन कांग्रेस सहित अन्य दल अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए अभी से ही अपनी तैयारियों में जुट चुकी है. खैर, अब इसमें यह दल कहां तक सफल हो पाते हैं. यह तो फिलहाल आने वाला वक़्त ही बताएगा, लेकिन इससे पहले की प्रदेश चुनावी बिगुल बजे कांग्रेस ने बड़ा दांव चल दिया है.
बता दें कि पंजाब की अमरिंदर सिंह सरकार ने आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए किसानों को रिझाने के लिए 1,712 करोड़ रूपए का कर्जा माफ कर दिया है. पंजाब सरकार के इस फैसले से करीब 1.36 लाख किसानों को फायदा पहुंचा है. प्रदेश सरकार के इस ऐलान में 525 करोड़ रूपए की कर्ज माफी भूमिहीन किसानों की भी हुई है.
Share your comments