किसान खेती के साथ-साथ पशुपालन हमेशा से करते रहे हैं. लेकिन कुछ किसान ऐसे भी हैं, जो अपनी आर्थिक तंगी के चलते गाय-भैंस जैसे बड़े-बड़े पशुओं का पालन नहीं कर पाते हैं. इसलिए वह मुर्गी पालन व बकरी पालन आदि करते हैं. भारतीय बाजार में इनकी मांग भी सालभर बनी रहती है. देखा जाए तो किसानों के द्वारा बकरी पालन सबसे अधिक किया जाता है. अगर आप भी छोटे पशु यानी की बकरी पालन (Goat Farming) से अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो आपको नई तकनीकों के सहारे इनका पालन करना चाहिए.
वहीं, केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान (Central Goat Research Institute) के द्वारा बनाए गए बकरी पालन से जुड़े कुछ बेहतरीन मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर आप अच्छे से बकरी पालन कर सकते हैं. इन ऐप्स में वैज्ञानिक बकरी पालन, बकरियों का सही प्रबंधन, उत्पादन और कीमत आदि की जानकारी विस्तार से बताई गई है.
बकरी पालन से जुड़े 5 बेहतरीन ऐप
गोट फार्मिंग ऐप
यह एप करीब 4 भाषाओं (हिंदी, तमिल, कन्नड़ और अंग्रेजी) में है. इसमें बकरी पालन से जुड़ी नई तकनीकों के बारे में बताया गया है. इसके अलावा इसमें देसी नस्ल की बकरी, प्रजनन प्रबंधन, बकरी की उम्र के अनुसार डाइट, बकरी का चारा, रखरखाव और देखभाल के साथ-साथ मांस और दूध उत्पादन आदि की जानकारी के बारे में बताया गया है.
बकरी उत्पाद ऐप
इस एप में बाजार में कौन-कौन की बकरियों की मूल्य वर्धित उत्पादों की बाजार में मांग और कैसे बाजार में इससे अच्छा मुनाफा ले सकते हैं. यह एप भी हिंदी, तमिल, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है.
बकरी मित्र
इस एप में बकरियों के पोषण प्रबंधन, स्वास्थ्य प्रबंधन, प्रजनन प्रबंधन, मार्केटिंग, आश्रय और खान-पान से जुड़ी जानकारी दी जाती है. साथ ही इसमें बकरी पालन की ट्रेनिंग प्रोग्राम में होते हैं. इसके अलावा इसमें किसानों की मदद के लिए कॉल की सुविधा भी दी गई है. ताकि किसान वैज्ञानिकों से बात कर अच्छे से बकरी पालन कर सकें. बकरी मित्र एप को खासतौर पर यूपी और बिहार के किसानों के लिए तैयार किया गया है.
बकरी गर्भाधान सेतु
बकरी की नस्ल में सुधार करने के लिए बकरी गर्भाधान सेतु एप को बनाया गया है. इस एप में वैज्ञानिक प्रोसेस से बकरी पालन की जानकारी दी गई है.
ये भी पढ़ें: गोबर की लकड़ी/उपले बनाने की यह मशीन बढ़ा देगी आपकी इनकम
गोट ब्रीड ऐप
यह एप बकरियों की तमाम नस्लों की जानकारी के बारे में विस्तार से बताता है, ताकि आप अच्छी नस्ल की बकरी का पालन कर उसे अपना एक अच्छा बिजनेस खड़ा कर पाएं.
Share your comments