1. Home
  2. ख़बरें

मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स: कृषि जागरण की पहल को सफल बनाने में अहम योगदान देंगे ये कृषि विश्वविद्यालय

देश के किसानों को एक नई पहचान दिलाने के लिए कृषि जागरण करने जा रहा है एक नई शुरुआत. कृषि जागरण अपनी इस पहल में MFOI अवार्ड की शुरुआत करने जा रहा है जिसके लिए देश की बड़ी कृषि विश्व विद्यालयों से हाथ मिलाया है.

प्रबोध अवस्थी
Millionaire Farmer of India Awards
Millionaire Farmer of India Awards

देश के किसानों के लिए शुरू किए गए मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स के लिए कृषि जागरण ने देश के कृषि विश्वविद्यालयों के साथ हाथ मिलाया है. अब कृषि जागरण इन विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर इस प्रोग्राम को आगे बढ़ाएगा. अभी तक इस श्रृंखला में तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय, गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय, डॉ. वाईएसआर बागवानी विश्वविद्यालय, केंद्रीय मत्स्य पालन शिक्षा संस्थान, केरल मत्स्य पालन और महासागर अध्ययन विश्वविद्यालय, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, डॉ. यशवंत सिंह परमार बागवानी और वानिकी विश्वविद्यालय, कर्नाटक पशु चिकित्सा, पशु और मत्स्य विज्ञान विश्वविद्यालय, प्रोफेसर जयशंकर तेलंगाना राज्य कृषि विश्वविद्यालय, शेर- ई-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय सहित कई प्रसिद्ध कृषि विश्वविद्यालयों ने कृषि जागरण के इस पहल में साथ देने की बात कही है.

MFOI पुरस्कारों के लिए सहायक संघ एनएसएआई, नेशनल सीड एसोसिएशन ऑफ इंडिया, क्रॉप लाइफ इंडिया और एसीएफआई, एग्रो केम एसोसिएशन ऑफ इंडिया हैं, जबकि मीडिया पार्टनर ट्रैक्टर न्यूज और एग्रीकल्चर वर्ल्ड हैं.

इसके साथ ही केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी ने पुरस्कार समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल होने की पुष्टि की है. ट्रॉफी और लोगो का अनावरण भारत के पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन राज्य मंत्री परषोत्तम रूपाला ने किया है, जो मुख्य अतिथि के रूप में MFOI के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे.

इस पहल के चलते दुनिया में किसानों को एक नई पहचान मिलेगी.

English Summary: Millionaire Farmer of India Awards These agricultural universities will contribute significantly in making the Krishi Jagran initiative successful Published on: 26 September 2023, 11:32 AM IST

Like this article?

Hey! I am प्रबोध अवस्थी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News