1. Home
  2. ख़बरें

Good News: कैदियों ने जेल में उगाई पत्ता गोभी, लोगों ने खूब की पंसद

इन दिनों गोरखपुर जेल की चर्चा हर तरफ हो रही है. इस चर्चा का विषय जेल के कैदी बने हुए हैं. आपने हमेशा जेल में कैदियों को सजा काटते देखा और सुना होगा, लेकिन गोरखपुर जेल से एक अनोखा किस्सा सामने आया है. दरअसल मंडलीय कारागार में कैदियों ने खेती की है. यहां कैदियों ने पत्ता गोभी उगाई है, जिसको प्रदेशभर में काफी पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा जेल में कैदी ब्रोकली, फूलगोभी, बंद गोभी और आलू भी उगाते हैं.

कंचन मौर्य
prisoners cultivated cabbage in the prison

इन दिनों गोरखपुर जेल की चर्चा हर तरफ हो रही है. इस चर्चा का विषय जेल के कैदी बने हुए हैं. आपने हमेशा जेल में कैदियों को सजा काटते देखा और सुना होगा, लेकिन गोरखपुर जेल से एक अनोखा किस्सा सामने आया है. दरअसल मंडलीय कारागार में कैदियों ने खेती की है. यहां कैदियों ने पत्ता गोभी उगाई है, जिसको प्रदेशभर में काफी पसंद किया जा रहा है. इसके अलावा जेल में कैदी ब्रोकली, फूलगोभी, बंद गोभी और आलू भी उगाते हैं.

कैदियों की उगाई पत्ता गोभी रही अव्वल

हर साल राजभवन में कृषि विभाग की ओर से प्रादेशिक फल, शाकभाजी और पुष्प प्रदर्शनी लगती है. इस प्रदर्शनी में प्रदेश की कई जेलों और विभागों के कृषि उत्पादों के स्टाल लगाए जाते हैं. इनमें मंडलीय कारागार के कैदियों की उगाई पत्ता गोभी अव्वल आई है. इस साल गोरखपुर जेल प्रशासन की ओर से इस प्रदर्शनी में कैदियों द्वारा उगाई पत्ता गोभी का स्टाल लगाया गया, जोकि लोगों को काफी पसंद आया है. बता दें कि साल 2019  में गोरखपुर जेल के कैदियों द्वारा उगाई गई ब्रोकली को पहला स्थान मिला था. इस बार प्रदर्शनी में पत्ता गोभी का स्टाल लगाया गया, जो प्रदेश में पहले स्थान पर रहा है.

करीब 1750 कैदी करते हैं खेती

आपको बता दें कि गोरखपुर कारागार में इस वक्त लगभग 1750 कैदी हैं. उनसे खेती के साथ-साथ  अन्य श्रम कार्य भी कराए जाते हैं. यहां जेल में कैदियों ने खेतीबाड़ी को अपना आधार बनाया है. कैदी जेल में ही ब्रोकली, फूलगोभी, बंद गोभी और आलू की बुवाई करते हैं. इसक उपयोग कैदियों के भोजन के लिए होता है.

ये खबर भी पढ़ें: मिट्टी से बना कूल चेम्बर रखेगा फल-सब्जियों को सुरक्षित, लागत सिर्फ 500 रूपये

English Summary: prisoners cultivated cabbage in the prison Published on: 26 February 2020, 05:11 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News