जहां एक तरफ महंगाई ने उछाल मारी हुई थी वहीं दूसरी ओर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने राहत भरी घोषणा की है. दरअसल, हाल ही में सीतारमण ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) पर 200 रुपये की सब्सिडी (Subsidy of 200 Rupees) आम आदमी को दी जाएगी.
एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये सब्सिडी (200 Rupees Subsidy on LPG Cylinder)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एफएम (FM) ने शीर्ष 5 घोषणाएं की हैं, उनमें से एक प्रमुख घोषणाओं में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति गैस सिलेंडर की सब्सिडी (Gas Cylinder Subsidy) शामिल है. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि सब्सिडी प्रति वर्ष अधिकतम 12 सिलेंडर के लिए प्रदान की जाएगी.
निर्मला सीतारमण ने अपने ट्वीट में लिखा कि "इस वर्ष, हम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को ₹200 प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देंगे. इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी. इससे सालाना लगभग ₹6100 करोड़ का राजस्व प्रभावित होगा".
कई बार बढ़ चुके हैं एलपीजी सिलेंडर के दाम (Hike in LPG Cylinder 2022)
ध्यान देने वाली बात ये है कि रसोई गैस एलपीजी की कीमतों में इस महीने दूसरी बार 3.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी, जिससे देशभर में एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 1,000 रुपये से अधिक हो गई थीं.
वहीं 19 मई को, दिल्ली और मुंबई में 14.2 किलो के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत ₹1,000 थी. साथ ही, कोलकाता में इसकी कीमत ₹1,029 और चेन्नई के लिए ₹1,018.5 थी.
यह भी पढ़ें: LPG Subsidy को लेकर सरकार का एक नया प्लान, जानिए अब कैसे मिलेगा पैसा?
इसके अतिरिक्त सीतारमण ने ट्वीट कर कहा है कि "आज, दुनिया मुश्किल समय से गुजर रही है. भले ही दुनिया कोविड -19 महामारी से उबर रही है लेकिन यूक्रेन संघर्ष ने आपूर्ति श्रृंखला की समस्याओं और विभिन्न सामानों की कमी ला दी है. इसके परिणामस्वरूप कई देशों में मुद्रास्फीति और आर्थिक संकट (Inflation and the economic crisis) बहुत अधिक है".
ख़ास बात ये है कि "वित्त मंत्री ने घोषणा की है कि सरकार प्लास्टिक और लौह और इस्पात उत्पादों के लिए कच्चे माल और बिचौलियों पर सीमा शुल्क कम करेगी, जिसके लिए भारत आयात पर अत्यधिक निर्भर है. इसके परिणामस्वरूप अंतिम उत्पादों की लागत में कमी आएगी".
Share your comments