1. Home
  2. ख़बरें

NEET-PG 2022: नीट-पीजी परीक्षा में शामिल हुए 1 लाख से अधिक उम्मीदवार, यहां जानिए कब आएगा रिजल्ट

देश में कल लगभग 267 शहरों के 849 केंद्रों पर NEET-PG 2022 की परीक्षा को सुचारू रूप से करवाया गया. जिसमें केवल 1 लाख 82 हजार 318 उम्मीदवार शामिल हुए. बता दें कि, इस परीक्षा में कुल 2 लाख 06 हजार 301 उम्मीदवार शामिल होने वाले थे...

लोकेश निरवाल
NEET-PG 2022
NEET-PG 2022

NEET-PG 2022 की परीक्षा को सुप्रीम कोर्ट के आदेश मिलने के बाद शनिवार यानी 21 मई 2022 को करवाई गई. आपको बता दें कि, यह परीक्षा देश के लगभग 267 शहरों के 849 केंद्रों पर सुचारू रूप से करवाई गई है.

यह भी बताया गया है कि, इस बार की नीट-पीजी परीक्षा में कुल 2 लाख 06 हजार 301 उम्मीदवार शामिल होने वाले थे, लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से इस परीक्षा में केवल 1 लाख 82 हजार 318 उम्मीदवार शामिल हुए. देखा जाए तो पिछले साल भी इस परीक्षा में कुल 1 लाख 77 हजार 415 उम्मीदवारों शामिल थे.

SC ने परीक्षा करवाने से किया था इनकार

NEET-PG 2022 पिछले कई दिनों से सुप्रीम कोर्ट में केस चल रहा था कि देश में नीट-पीजी परीक्षा को करवाया जाए या नहीं. लेकिन आपको बता दें कि, पहले सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल छात्रों की मांग के अनुसार NEET PG 2022 को स्थगित करने का फैसला लिया था. लेकिन फिर जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और सूर्यकांत की पीठ ने मेडिकल उम्मीदवारों के भविष्य और साथ ही डॉक्टरों की अनुपलब्धता को देखते हुए फैसले को वापस ले लिया. इस विषय में सुप्रीम कोर्ट का कहना था कि अगर NEET PG को स्थगित किया जाता है, तो देश में अनिश्चितता पैदा होगी और पंजीकरण कराने वाले छात्र भी इसे प्रभावित होंगे.

2 लाख से अधिक डॉक्टरों का करियर प्रभावित

सुनवाई के दौरान खंडपीठ ने सरकार पर सहमति जताते हुए कहा था कि, पहले से ही देश के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी चल रही है. ऐसे में अगर हम परीक्षा को लेकर कोई भी गलत फैसला लेते हैं, तो 2 लाख से अधिक डॉक्टरों का करियर इससे प्रभावित होगा. इसके अलावा खंडपीठ ने यह भी कहा था कि अस्पताल में मरीजों की देखभाल से लेकर व अन्य कार्यों के लिए डॉक्टरों की उपलब्धता पर बहुत बुरा असर पड़ेगा.

ये भी पढ़ें : सरकारी और प्राइवेट नौकरी करने वाले कर्मचारियों के लिए सुप्रीम कोर्ट का 2 बड़ा फैसला, जानें वजह

इस साल जिन्होंने नीट-पीजी 2022 के लिए पंजीकरण करवाया है. वह सभी काफी लंबे समय तक पीजी परीक्षा को टालने की मांग कर रहे थे, लेकिन अपस्तालों व अन्य कई कार्यों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने परीक्षा टालने की याचिका को खारिज कर दिया था और कल परीक्षा को सफलतापूर्वक करवाया गया.

कब तक आएगा रिजल्ट

NEET PG 2022 की परीक्षा होने के बाद उम्मीदवारों का परिणाम आने में लगभग एक महीने से अधिक का समय लगता है. परिणाम जारी करने के बाद आप इसे nbe.edu.in की आधिकारी वेबसाइट पर जाकर देख सकते है.

English Summary: NEET-PG 2022 Over 1 lakh candidates appeared in NEET-PG exam Published on: 22 May 2022, 10:58 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News