सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी देशभर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. जिसके कारण व्यापार, यातायात, शिक्षा आदि तमाम सेवाएं ठप हो गई है. इसकी गंभीरता को समझते हुए पीएम मोदी ने एक बार फिर आज देशवासियों से वीडियो संदेश के जरिए बात की. अपने संदेश में उन्होंने लोगों से रविवार को रात नौ बजे 9 मिनट तक दिया जलाने को कहा. पीएम मोदी की इस अपील के बाद कुम्हार समुदाय में आशा की लहर दौड़ गई है.
कुम्हारों की खुशी का कारण
पीएम मोदी ने लोगों से घर की लाइट बंद कर दीप जलाने की अपील की है, जिसके बाद कुम्हारों को आशा है कि उनके डुबते हुए उद्योग को संजीवनी मिलेगी. पीएम की अपील का जिस तरह सोशल मीडिया पर समर्थन किया जा रहा है, माना जा रहा है कि दिवाली की भांति ही कुम्हारों के दियों की बिक्री हो सकेगी.
सोशल मीडिया पर कुम्हारों की अपील
तमाम सोशल मीडिया के सहारे कुम्हार समुदाय ने सरकार से अपील किया है कि पीएम मोदी का समर्थन करने के लिए उनके पास पर्याप्त दिये हैं, जिन्हें वो बाजार में बेचने को तैयार हैं. लेकिन लॉकडाउन में बिजनेस का होना संभव नहीं. ऐसे में पुलिस एवं प्रशासन को कुम्हारों के लिए विशेष इंतजाम करने चाहिए.
बड़ी कंपनियां निभा सकती है बड़ा रोल
कुम्हारों के दियों का इस समय विशेष मांग है, लेकिन इस समय लॉकडाउन के कारण बाजार बंद है. ऐसे में बड़ी-बड़ी होम डिलीवरी के सहारे इस काम को संभव बना सकती है. गौरतलब है कि इस समय लॉकडाउन के कारण सब्जियों से लेकर दवाओं तक होम डिलीवरी फार्मूले पर बिक रहे हैं. इसके कारण लोगों की परेशानियां काफी हद तक कम भी नहीं.
छोटे उद्योगों को होगा फायदा
पीएम मोदी ने लोगों से दिये, मोमबत्ती आदि जलाने के लिए कहा है. जिसके बाद आशा की जा रही है कि देश के छोटे उद्योगों को बल मिलेगा. विशेषकर मोमबत्ती उद्दोग में अचानक ही सुधार होगा.
Share your comments