बीते कुछ दिनों से देशभर की कई मंडियों में सब्जियों की कीमत लगातार गिर रही है. इसी क्रम में पंजाब में आलू के दाम बहुत ही तेजी से नीचे गिर रहे हैं. जहां पहले आलू पंजाब के बाजार में उच्च कीमत पर बिक रहा था वहीं अब पंजाब का आलू बेहद कम दर पर बेचा जा रहा है. इसका कारण उत्तर प्रदेश को बताया जा रहा है.
UP के आलू के कारण घटे पंजाब के आलू के दाम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब में आलू की यह स्थिति उत्तर प्रदेश के कारण आई है. दरअसल, उत्तर प्रदेश से इस बार जो आलू पंजाब पहुंचाया जा रहा है, वह बहुत ही अच्छी क्वालिटी का आलू बताया जा रहा है, जिसके चलते यहां के लोग पंजाब के आलू की जगह उत्तर प्रदेश के आलू को बड़े चाव से साथ खा रहे हैं.
पंजाब में आलू के दाम
उत्तर प्रदेश के आलू के चलते पंजाब के आलू की कीमत लगातार नीचे गिर रही है. पंजाब का आलू जहां पहले 12 से 15 रुपए प्रति किलो बिक रहा था. वहीं अब यह आलू 5 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. देखा जाए तो इसकी कीमत इतनी कम होने के बावजूद भी लोग उत्तर प्रदेश के आलू को खरीदना पसंद कर रहे हैं.
पंजाब के आलू उत्पादक की बढ़ी टेंशन
इस स्थिति को देखते हुए पंजाब के आलू उत्पादक की परेशानी आए दिन बढ़ रही है. उनके आलू को लोग मंडियों में नहीं खरीद रहे हैं और साथ ही अन्य राज्य में भी इसकी बिक्री कम हो रही है. किसानों का कहना है कि इन सब के पीछे उत्तर प्रदेश का अच्छी क्वालिटी का आलू है, जो इस बार बाजार में बाजी मार रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश का आलू न सिर्फ पंजाब में पसंद किया जा रहा बल्कि यह आलू पश्चिम बंगाल और दक्षिण भारत के विभिन्न राज्यों में भी बहुत पसंद किया जा रहा है. यूपी के आलू के आने के बाद से देश के कई राज्यों के लिए संकट पैदा कर दी है.
ये भी पढ़ेंः अब आलू के साथ अन्य सब्जियां होने लगी लाल, कीमतों में आया भारी उछाल
UP में आलू की किस्में
यूपी के किसान अपने खेत में कई तरह के आलू की किस्मों को उगाते हैं. ताकि वह अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सके. बता दें कि यूपी में कुफरी बहार, कुफरी आनंद, कुफरी बादशाह, कुफरी सिंदूरी, कुफरी सतलज, कुफरी लालिमा, कुफरी अरुण, कुफरी सदाबहार और कुफरी पुखराज के अलावा कुफरी सूर्या, कुफरी चिप्सोना-1, कुफरी चिप्सोना-3, कुफरी चिप्सोना-4 और कुफरी फ्राई सोना किस्में के आलू की खेती की जाती है. इन किस्मों के आलू लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं.
Share your comments