1. Home
  2. ख़बरें

 डाकिया बनवाएगा आपके बच्चे का आधार कार्ड, अब घर बैठे हो जाएगा काम

अब लोगों के लिए आधार कार्ड बनवाना और उसमें बदलाव करवान हुआ और भी आसान हो गया है. दरअसल, अब घर बैठे-बैठे 5 साल से कम उम्र के बच्चों के आधार के बनवाने के लिए डाकिया खुद आपके घर आएंगे. इसके लिए आपको किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा.

लोकेश निरवाल
आधार कार्ड
आधार कार्ड आसानी से बनवा

आधार कार्ड बनाने के लिए लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खास तौर पर लोगों को अपने बच्चों के आधार कार्ड के लिए कई दिनों तक विभागों के चक्कर लगाने पड़ते हैं, लेकिन अब आप अपने 5 साल से कम उम्र के बच्चे का आधार कार्ड आसानी से बनवा सकते हैं. इसके लिए आपको कई भटकने की भी जरूरत नहीं है.

आप सब ने डाकिया यानि पोस्टमैन का नाम सुना ही होगा, जो हमारे घर पर चिठ्ठी (पत्र) लाते हैं, लेकिन अब डाकिया द्वारा चिठ्ठी ही नहीं आएगी, बल्कि घर बैठे-बैठे आधार कार्ड भी बनवाया जा सकेगा. 

डाकिया बनाएगा आधार कार्ड

आपको बता दें कि डाकिया घर-घर जाकर 5 साल या इससे कम उम्र के बच्चों के आधार कार्ड बनाएंगे. इसकी पहल अभी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में की गई है. जहां पर 75 डाकियों की एक स्पेशल टीम को तैयार की गई है, जो आधार कार्ड बनाने का कार्य करेंगी. उन सभी डाकियों को सरकार से आधार कार्ड (Aadhar Card) बनाने के लिए जरूरी उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे. जिससे वह आधार कार्ड आसानी से बना सकेंगे.

यह भी पढ़े : Post Office में 10,000 रुपये का निवेश करें, पाएं 16 लाख रुपये से अधिक, जानिए कैसे?

मुफ्त में बनेगा आधार कार्ड (Aadhar card will be made for free)

आधार कार्ड बनाने के लिए डाकियों के फोन में एक ऐप इंस्टॉल होगा. जिसके जरिए यह आपका आधार कार्ड बनाएंगे. बता दें कि 5 साल से कम उम्र के बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए उनके मां के थंब प्रिंट से बच्चों के आधार कार्ड का वेरिफिकेशन होगा. सरकार की इस योजना की मुख्य खासियत यह है कि इस योजना के जरिए बच्चे के आधार कार्ड बनाने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक 75 पोस्ट ऑफिस (post office) में करीब 20 हजार से अधिक बच्चों और बड़ों के आधार कार्ड बनवाने के लिए एप्लीकेशन आ चुके है.

डाकियों को मिली आधार कार्ड के लिए ट्रेनिंग (Postmen got training for Aadhar card)

जिले में बच्चे के आधार कार्ड सही से बनाने के लिए पहले इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक और डाक विभाग (India Post Payment Bank and Department of Posts) ने जिले के करीब 118 डाकियों को आधार से जुड़ी सभी जानकारी देने के लिए 3 दिनों तक ट्रेनिंग दी गई थी और साथ ही उनका ऑनलाइन एक टेस्ट भी लिया गया था, जिसमें सिर्फ 75 डाकिये पास हुए थे. उन 75 डाकियों को ही बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए स्मार्ट फोन व अन्य जरूरी चीजें दी गई हैं.

आधार कार्ड में बदलाव के लिए मात्र 50 रुपए शुल्क (50 rupees only for change in Aadhar card)

जैसे कि आपको हमने ऊपर बताया की आधार कार्ड बनाने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है. लेकिन अगर आप अपने पहले बने आधार कार्ड में किसी भी तरह का कोई बदलाव करवाते हैं, तो आपको इसके लिए 50 रुपये शुल्क देना होगा. मोबाइल नंबर पर आए मैसेज ही आपकी शुल्क की रसीद होगी. इस तरह से आधार कार्ड आसानी से घर बैठे-बैठे आधार कार्ड बनवा सकते है और आधार कार्ड में बदलाव (change in aadhar card) भी करवा सकते हैं.

English Summary: Postman in Gorakhpur will make Aadhar card of children of 5 years and below sitting at home Published on: 21 March 2022, 02:13 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News