दुनिया भर में फैली कोरोना महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन की स्थिति में लोगों को पैसे निवेश (Invest) करते भी डर लग रहा है क्योंकि इस लॉकडाउन की वजह से बैंकों से लेकर बड़ी -बड़ी कंपनियों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. इसलिए लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि वह कहां निवेश करें.
ऐसे में पोस्ट ऑफिस (Post Office) में निवेश करना उनके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. क्योंकि इसमें स्मॉल सेविंग (Small Saving Schemes) करने के कई तरह के विकल्प हैं. ऐसे स्थिति में पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों के लिए कई तरह कि स्कीम ला रहा है. एक ऐसी ही स्कीम है जिसमें आप प्रति माह केवल 100 रुपए जमा करके भी अच्छा खासा पैसा जमा कर सकते हैं.
इस विशेष स्कीम का नाम पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट (RD) रखा गया है. इस स्कीम में बहुत कम पैसे में निवेश कर सकते हैं और बाद में इसके रिटर्न भी आपको अच्छे मिलते है और आपका पैसा भी सेफ रहता है.
क्या है ये रेकरिंग डिपॉजिट
पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉजिट (Post Office Recurring Deposit) अकाउंट में पैसे छोटी-छोटी किस्तों में जमा होते रहते है.इसकी अच्छी ब्याजदर (Interest Rate) होती है. इसके साथ ही ये सरकारी गारंटी वाली स्कीम है इसलिए पैसे सेफ ही रहते है. पोस्ट ऑफिस में रेकरिंग डिपॉजिट अकाउंट (Recurring Deposit Account) 5 सालों के लिए खोला जाता है. यह इससे कम के लिए नहीं होता. हालांकि बैंक 6 महीने, 1 साल, 2 साल, 3 साल आदि के लिए आरडी अकाउंट की सुविधा प्रदान करता हैं. इसमें जमा पैसों पर ब्याज कैलकुलेशन हर तीन महीने के बाद होती है और इसे हर 3 महीने के आखिर में आपके अकाउंट में जोड़कर (चक्रवृद्धि ब्याज सहित) दिया जाता है.
कितना मिलता है ब्याज
इंडिया पोस्ट (India Post) से मिली जानकारी के अनुसार, आरडी (RD) स्कीम पर इस समय 5.8 फीसद ब्याज मिल रहा है. यह नई दर 1 अप्रैल, 2020 से लागू हो गई है. भारत सरकार अपनी सभी लघु बचत योजनाओं की ब्याज दर की हर तीन महीने पर घोषणा करता है.
कम से कम 100 रुपए का निवेश
इस आरडी (RD) स्कीम में आप मिनिमम राशि 100 रुपए प्रति माह निवेश कर सकते हैं. इससे ज्यादा 10 के गुना में आप कोई भी राशि जमा कर सकते हैं. अधिकतर जमा राशि की कोई लिमिट नहीं तय की गई है. दस के गुना में कितनी भी बड़ी राशि आप आरडी अकाउंट में जमा करवा सकती है.
Share your comments