1. Home
  2. ख़बरें

Post Office Jobs 2022: 8वीं पास वालों के लिए निकली बंपर भर्तियां, जानें कैसे करे आवेदन

पोस्ट ऑफिस समय-समय पर सभी लोगों के लिए नौकरियां लाता रहता है. ऐसे में आज हम आपको जिस नौकरी के बारे में बताने जा रहे हैं उसके लिए 8वीं पास वाले भी पात्र हैं. तो आइये जानते हैं इस जॉब से जुड़ी हर एक जानकारी.

रुक्मणी चौरसिया

पोस्ट ऑफिस (Post Office) में जॉब पाने की चाह किसे नहीं होती है. आज के समय में हर दूसरा व्यक्ति सरकारी नौकरी की चाहत रखता है. ऐसे में पोस्ट ऑफिस ने आपके लिए नौकरी पाने की नयी लिस्ट जारी की है. जिससे आपका सरकारी नौकरी पाने का सपना पूरा हो सकता है.

मुंबई पोस्टल सर्कल भर्ती 2022 (Mumbai Postal Circle Recruitment 2022)

दरअसल, डाक विभाग, मुंबई, महाराष्ट्र, संचार मंत्रालय ने indiapost.gov.in पर सामान्य सेवा समूह सी गैर-राजपत्रित (General Services Group C Non-Gazetted), गैर-मिनिट्रियल (Non-ministerial) पदों के तहत विभिन्न कुशल कारीगरों की भर्ती के लिए नवीनतम अधिसूचना जारी की है.

इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन 09 मई 2022 को शाम 5 बजे तक या उससे पहले जमा कर सकते हैं. तो आइये जानते हैं मुंबई पोस्टल सर्कल भर्ती 2022 के तहत वेतन, योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, अधिसूचना, आवेदन कैसे कर सकते हैं.

मुंबई पोस्टल सर्कल भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा (Age Limit for Mumbai Postal Circle Recruitment 2022)

पोस्ट ऑफिस की इस जॉब को पाने के लिए आपको आयु 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए.

मुंबई पोस्टल सर्कल रिक्ति विवरण (Mumbai Postal Circle Vacancy Details)

कुशल कारीगर (Skilled Craftsman) - 9

मैकेनिक (Mechanic) - 5

इलेक्ट्रीशियन (Electrician) - 2

टायरमैन (Tyreman) - 1

लोहार (Blacksmith) - 1

मुंबई पोस्टल सर्कल भर्ती 2022 के लिए शैक्षिक योग्यता (Educational Qualification for Mumbai Postal Circle Recruitment 2022)

  • सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी तकनीकी संस्थान से संबंधित ट्रेड में प्रमाण पत्र या संबंधित ट्रेड में एक वर्ष के अनुभव के साथ 8वीं कक्षा पास. 

  • उम्मीदवार जो मैकेनिक ट्रेड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास भारी ड्राइविंग वाहनों का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.

मुंबई पोस्टल सर्कल भर्ती 2022 की महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates of Mumbai Postal Circle Recruitment 2022)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पोस्ट ऑफिस में नौकरी पाने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 09 मई 2022 शाम 5 बजे तक ही है.

मुंबई पोस्टल सर्कल भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें (How to Apply for Mumbai Postal Circle Recruitment 2022)

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते हैं और आवेदन "सीनियर मैनेजर, मेल मोटर सर्विस, 134-ए, सुदाम कालू अहिरे मार्ग, वर्ली, मुंबई- 400018" को 09 मई 2022 तक भेज सकते हैं.

English Summary: Post Office Jobs 2022: Bumper recruitments for 8th pass people, know how to apply Published on: 03 April 2022, 05:28 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News