कभी मौसम की मार तो कभी कीटों के प्रकोप से किसानों की हर साल फसलें ख़राब (Crop Damage) हो जाती हैं, जिससे उनको बहुत नुकसान झेलना पड़ता है. ऐसे में जब वह फसल बीमा योजना (Fasal Bima Yojana) का लाभ लेने जाते हैं या अपना बीमा दर्ज करवाने जाते हैं, तो उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी समस्या को हल करने के लिए हरियाणा सरकार (Haryana) ने तोड़ निकाल लिया है.
फसल बीमा योजना के लिए पोर्टल (Portal for Crop Insurance Scheme)
दरअसल, हरियाणा सरकार ने फसल बीमा का लाभ (Benefits of Fasal Bima Yojana) किसानों को देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल (Haryana Agriculture Minister J.P Dalal) ने किसानों को फसल बीमा योजना से संबंधित मुश्किलों को हल करने के लिए एक पोर्टल (Fasal Bima Portal) लॉन्च किया है.
1 महीने के भीतर होगा एक्शन (Action will be taken within 1 month)
साथ ही कृषि मंत्री ने यह भी कहा कि जो भी किसान 1 महीने के अंदर-अंदर अपनी समस्याओं को दर्ज करवाएगा उसपर तुरंत एक्शन लिया जायेगा. इतना ही नहीं, यदि किसानों की फसल किसी भी वज़ह से खराब हुई है उसको तुरंत इस पोर्टल पर डालें.
किसान चेक कर सकेंगे अपना स्टेटस (Farmers will be able to check their status)
साथ ही इस पोर्टल में ऐसा फीचर जोड़ा गया है, जिसका इस्तेमाल कर किसान को यह सुविधा दी जाएगी कि उसने कब अपनी समस्या क्लेम की थी और उसको कितने दिन हो गए. आसान भाषा में बात करें तो एक किसान को अपनी दर्ज की गयी हर एक जानकारी इस पोर्टल पर मिल सकेगी और अपना स्टेटस भी वो चेक कर सकेगा.
कृषि मंत्री ने अपने एक बयान में कहा कि "हम जब भी खेत का मुआयना करने जाते हैं, तो किसानों की कई तरह की समस्याएं आती रहती है, परंतु इस ऐप का इस्तेमाल करने के बाद किसानों को और अधिकारीयों को जानकारी एक ही जगह पर मिल सकेगी".
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने क्यों कसा तंज (Why did Agriculture Minister JP Dalal tease)
इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि कोई भी किसान को 15 दिनों के भीतर अपनी शिकायत या समस्या को ट्रैक कर सकता है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2016 से 2021 तक 81 लाख किसानों को मुआवजा राशि (Compensation Amount to Farmers) प्रदान की जा चुकी है, लेकिन अभी भी लाखों मामले पेंडिंग हैं, जिनमें कुछ विवाद भी चल रहा है. ऐसे में इस ऐप से किसानों को जल्द से जल्द अपनी समस्या से निपटारा मिल सकेगा.
इसके अलावा, फसल बीमा पर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने दूसरे राज्यों पर तंज कस्ते हुए निशाना साधा है. साथ यह उन्होंने पंजाब राज्य में महिलाओं को पैसे देने वाले मुद्दे पर भी हाल ही बनी आप सरकार पर निशाना साधा है.
Share your comments