1. Home
  2. ख़बरें

PMFBY: घर बैठे कीजिये फसल बीमा, जानिए कैसे?

किसान भाइयों के लिए खुशखबरी है. दरअसल खरीफ सीजन के लिए जिन किसान भाइयों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY-Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) के तहत अपने फसलों का बीमा करवाना है, तो वो किसान भाई 31 जुलाई 2021 तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. गौरतलब है कि किसान भाई इसके बाद PMFBY-Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के तहत इंश्योरेंस नहीं करवा पाएंगे.

विवेक कुमार राय
​​​​​​​Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana
​​​​​​​Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana

किसान भाइयों के लिए खुशखबरी है. दरअसल खरीफ सीजन के लिए जिन किसान भाइयों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY-Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) के तहत अपने फसलों का बीमा करवाना है, तो वो किसान भाई 31 जुलाई 2021 तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. गौरतलब है कि किसान भाई इसके बाद PMFBY-Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के तहत इंश्योरेंस नहीं करवा पाएंगे.

किसान भाइयों की जानकारी के लिए बता दें कि किसान भाई जो बीमा करवाते हैं उसके प्रीमियम का ज्यादातर हिस्सा केंद्र और राज्य सरकारें देती हैं. ऐसे में किसान भाइयों को बहुत कम पैसा देना होता है. अधिकांश फसलों पर आने वाले कुल प्रीमियम का 1.5 से 2% तक ही किसान को देना होता है.

PMFBY के तहत फसलों का प्रीमियम कैसे निकालें?

  • सबसे पहले https://pmfby.gov.in/ पर जाईए.

  • यहां पर आपको इंश्योरेंस प्रीमियम कैल्कुलेटर का कॉलम दिखेगा.

  • इसे खोलने पर आपको छह कॉलम दिखेंगे.

  • इसमें सीजन, वर्ष, स्कीम, राज्य, जिला और फसल का कॉलम भरेंगे.

  • इसके बाद कैलकुलेट का बटन दबा देंगे. फिर प्रीमियम सामने आ जाएगा.

  • हर जिले में भी प्रीमियम अलग-अलग हो सकता है. यह वहां के जोखिम पर निर्भर है.

PMFBY के तहत कैसे तय होता है प्रीमियम

दरअसल, प्रीमियम का पैसा हर राज्य और हर जिले में अलग-अलग होता है. इसके अलावा, हर फसल की इंश्योरेंस रकम भी अलग-अलग होती है. इस रकम का निर्धारण जिला तकनीकी समिति की रिपोर्ट पर तय होती है. जो रबी, खरीफ और जायद सीजन से पहले भेजी जाती है. इस रिपोर्ट के आधार पर ही इंश्योरेंस कंपनियां प्रीमियम का पैसा तय करती हैं.

Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के तहत कैसे होगा बीमा?

अगर आप एक किसान हैं और Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के तहत ऑफलाइन फार्म भरना चाहते हैं,

तो फॉर्म ऑनलाइन भरने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmfby.gov.in/  पर जा सकते हैं.

English Summary: PMFBY: Do crop insurance while sitting at home, know how? Published on: 27 May 2021, 11:50 AM IST

Like this article?

Hey! I am विवेक कुमार राय. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News