1. Home
  2. ख़बरें

विश्व खाद्य दिवस के मौके पर PM Modi ने 8 फसलों की 17 जैव संवर्धित बीजों को राष्ट्र को किया समर्पित

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर 75 रुपए का सिक्का और 8 फसलों की 17 जैव-संवर्धित किस्में लांच की. यह सभी किस्में देश के कृषि वैज्ञानिकों ने हाल ही में विकसित की है. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि ''पूरे विश्व में जो लोग कुपोषण ख़त्म करने की कोशिशें कर रहे हैं,

श्याम दांगी
farm

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर 75 रुपए का सिक्का और 8 फसलों की 17 जैव-संवर्धित किस्में लांच की. यह सभी किस्में देश के कृषि वैज्ञानिकों ने हाल ही में विकसित की है. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि ''पूरे विश्व में जो लोग कुपोषण ख़त्म करने की कोशिशें कर रहे हैं, उन्हें मैं बधाई देता हूँ. उन्होंने कहा कि कोरोना के इस मुश्किल दौर भारत कुपोषण के विरुद्ध मजबूती खड़ा है. देश का अन्नदाता, कृषि वैज्ञानिक आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इस आंदोलन प्रमुख आधार है. इन सबने जहां दिन रात की अथक मेहनत के दम पर देश के अन्न भंडार भर रखें हैं, वहीं सरकार इसे देश के दूर-सुदूर अंचलों में गरीबों और जरुरतमंदों के घर तक पहुंचा रही है. 

साथ ही पीएम ने संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन के कार्य्रकम विश्व खाद्य को इस साल का नोबल शांति अवार्ड मिलने की बधाई दी. पीएम ने FAO को विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि उसने साल 2023 को इंटरनेशनल ईयर ऑफ़ मिलेट्स घोषित करने में भारत का समर्थन दिया. उन्होंने कहा कि भारत अब कुपोषण के खिलाफ दृढ़ता से खड़ा है. इसलिए देश में प्रोटीन, आयरन, जिंक जैसे पौषक तत्वों से भरपूर फसलें पैदा कर रहा है. आगे उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में देश के वैज्ञानिकों ने उन्नत बीजों की रिसर्च और विकास में अभूतपूर्व काम किया है. किसानों के पास आज अलग-अलग फसलों की 70 से अधिक जैव-संवर्धित किस्में मौजूद है. पीएम ने देश में हो रही अनाज बर्बादी पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि भारत में अनाज की बर्बादी एक बड़ी समस्या है. इसके चलते इसेंसियल कमोडिटीज एक्ट में बदलाव किया गया है. इससे स्थितियां बेहतर होगी.

farmer

पीएम ने किसानों की तारीफ करते हुए कहा कि जहां कोरोना काल में पूरी दुनिया संघर्षरत है वहीं देश के किसानों ने पिछले वर्ष की तुलना में अधिक उत्पादन किया है. वहीं पिछले सालों के तुलना में गेहूं, चावल और दालों की रिकॉर्डतोड़ खरीदी सरकार ने की है.

आइये जानते हैं पीएम ने कौनसी किस्में जारी की -

गेहूं -एचआई-1633 (HI 1633), एचडी-3298 (HD-3298), डीबीडब्ल्यू-303 (DBW-303) और एमएसीएस-4058 (MACS-4058).
चावल -सीआरधान-315 (CR Dhan-315).
मक्का-एलक्यूएमएच-1 (LQMH-1), एलक्यूएमएच-3 (LQMH-3).
रागी - इसकी सीएफएमवी-1 (CFMV-1), सीएफएमवी-2 (CFMV-2) किस्में जारी की.
सावा -इसकी एक किस्म सीएलएवी-1 (CLMV-1).
सरसों- पीएम-32 (PM-32) किस्म जारी की.
मूंगफली-मूंगफली की गिरनार-4 (Girnar-4), गिरनार-5 (Girnar-5) किस्में.
रतालू- डीए-340 (DA-340) एवं श्रीनीलिमा (Srin Neelima). 

English Summary: pm narendra modi releases commemorative coin to mark 75th anniversary of food and agriculture organisation Published on: 16 October 2020, 04:52 PM IST

Like this article?

Hey! I am श्याम दांगी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News