1. Home
  2. ख़बरें

PM Modi को भाया मिजोरम के इस किसान को खेती का तरीका, जमकर की तारीफ, जानें क्या कुछ कहा?

'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के लाभार्थियों से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने जैवीक तरीके से खेती करने के लिए मिजोरम के एक किसान की जमकर तरीका की. आइए बताते हैं की इस दौरान पीएम मोदी ने क्या कुछ कहा?

बृजेश चौहान
PM Modi ने मिजोराम के इस किसान की जमकर की तारीफ.
PM Modi ने मिजोराम के इस किसान की जमकर की तारीफ.

PM Modi: भारत का कृषि क्षेत्र तेजी से प्रगति कर रहा है. जिसकी एक बड़ी वजह खेती के तौर तरीकों में आया बदलाव है. इन्हीं सकारात्मक बदलावों की बदौलत आज देश के कई किसान दूसरों के लिए प्रेरणा बने हैं. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ऐसी ही किसान से बात की, उनसे खेती के तौर तरीके और अनुभव जानें. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने किसान की जमकर तारीफ भी की. दरअसल, पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने मिजोरम के आइजोल के शुयाया राल्ते से बातचीत की, जो 2017 से जैविक खेती कर रहे हैं.

'जैविक खेती से आया में हुई वृद्धि'

किसान शुयाया राल्ते ने पीएम मोदी को बताया वे कैसे जैविक खेती के उनकी जीवन को बदला और आज वे इससे अच्छी कमाई कर रहे हैं. किसान ने पीएम मोदी को अदरक, मिजो मिर्च तथा अन्य सब्जियों के उत्पादन के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वह अपनी उपज को नई दिल्ली तक की विभिन्न कंपनियों को बेचने में समर्थ हैं. इससे उनकी आय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और यह 20 हजार रुपये से बढ़कर डेढ़ लाख रुपये हो गई है. इस तरह से ही उन्होंने अपना पक्का मकान बना लिया और जो कर्ज था वह भी खत्म हो गया.

प्रधानमंत्री द्वारा बाजार में अपनी उपज बेचने के बारे में पूछे जाने पर, राल्ते ने कहा कि उत्तर पूर्वी क्षेत्र में मिशन ऑर्गेनिक वैल्यू चेन डेवलपमेंट के तहत एक बाजार बनाया गया है जहां किसान बिना किसी बाधा के अपनी उपज बेच सकते हैं. प्रधानमंत्री ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि देश में कई किसान जैविक खेती को अपनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और राल्ते जैसे उत्तर पूर्व के दूर-दराज के इलाकों के किसान इसके लिए मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं.

पीएम मोदी ने किसानों से किया ये आग्राह

पीएम मोदी ने इस तथ्य को रेखांकित किया कि जैविक खेती आम लोगों और भूमि, दोनों के स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण है. प्रधानमंत्री ने बताया कि पिछले नौ वर्षों के दौरान रसायन-मुक्त उपज का बाजार सात गुना से अधिक बढ़ गया है, जिससे किसानों की आय में वृद्धि होने के साथ-साथ उपभोक्ताओं का स्वास्थ्य भी बेहतर हुआ है. उन्होंने जैविक खेती करने वाले किसानों का धन्यवाद किया और अन्य लोगों से भी खेती की इस विधि को अपनाने का आग्रह किया.

English Summary: PM Modi praised Mizoram farmer Shuya Ralte for doing organic farming while talking to the beneficiaries of bharat sankalp yatra know what he said Published on: 09 January 2024, 03:20 PM IST

Like this article?

Hey! I am बृजेश चौहान . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News