1. Home
  2. ख़बरें

MFOI Samridh Kisan Utsav 2024: कृषि जागरण ने आज गुरुग्राम में आयोजित किया ‘समृद्ध किसान उत्सव’ मेला, सैकड़ों किसानों ने लिया हिस्सा

MFOI Samridh Kisan Utsav 2024: आज हरियाणा के गुरुग्राम जिले में स्थित शिकोहपुर कृषि विज्ञान केंद्र में समृद्ध किसान उत्सव/Samridh Kisan Utsav मेले का आयोजन हुआ. जोकि कृषि जागरण द्वारा आयोजित और महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित था.

KJ Staff
MFOI Samridh Kisan Utsav 2024
MFOI Samridh Kisan Utsav 2024

MFOI Samridh Kisan Uttsav 2024: देश की प्रमुख एग्री मीडिया हाउस कृषि जागरण पिछले 27 सालों से कृषि क्षेत्र में निर्बाध रूप से कार्यरत है. वही, कृषि जागरण कंपनी एक समयांतराल पर कृषि मेलों का आयोजन करती रहती है जिसका उद्देश्य किसानों के बीच कृषि विशेषज्ञों के माध्यम से तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराना, जागरूकता फैलाना और उन्हें एक मंच उपलब्ध करवाना होता है, ताकि किसान जागरूक होने के साथ ही अपने विचारों को अन्य किसानों के समक्ष रख सकें.

गौरतलब है कि 6 से 8 दिसंबर, 2023 तक, पूसा आईएआरआई मेला ग्राउंड, नई दिल्ली में ‘महिंद्रा मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स-2023' का आयोजन किया गया था. जोकि कृषि जागरण द्वारा आयोजित और महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित था. इस तीन दिवसीय मिलेनियर किसान महाकुंभ में कृषि जगत की कई दिग्गज हस्ती शिरकत किए थे। इसके अलावा, इस किसान महाकुंभ में देशभर के हजारों किसान शिरकत किए थे. इस दौरान देशभर के सैकड़ों किसानों को ‘मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स-2023' से सम्मानित किया गया था. इसी क्रम में कृषि जागरण ने आज समृद्ध किसान उत्सव/Samridh Kisan Utsav मेला का आयोजन किया है.

इस समृद्ध कृषि उत्सव में सैकड़ों किसानों ने भाग लिया है. इसके अलावा, इस समृद्ध कृषि उत्सव में महिंद्रा ट्रैक्टर्स और हुंडई समेत कई कंपनियों ने हिस्सा लिया है. वहीं, इस कृषि उत्सव की थीम- ‘रबी फसलों में रोग और कीट प्रबंधन, ट्रैक्टर उद्योग में नवाचार, ट्रैक्टर प्रबंधन और मोटे अनाजों की खेती’ है. ऐसे में आइए ‘समृद्ध किसान उत्सव’ के बारे में विस्तार से जानते हैं-

समृद्ध किसान उत्सव मेले में महिंद्रा ट्रैक्टर्स के स्टॉल पर किसान
समृद्ध किसान उत्सव मेले में महिंद्रा ट्रैक्टर्स के स्टॉल पर किसान

समृद्ध किसान उत्सव मेला

बता दें कि यह समृद्ध किसान उत्सव/Samridh Kisan Utsav मेला 9 जनवरी, 2024 के दिन यानी की आज हरियाणा के गुरुग्राम जिले में स्थित शिकोहपुर कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित किया है. इस एक दिवसीय समृद्ध कृषि उत्सव की थीम "रबी फसलों में रोग और कीट प्रबंधन, ट्रैक्टर उद्योग में नवाचार, ट्रैक्टर प्रबंधन और मोटे अनाजों की खेती" है.

इसके अलावा, इस कृषि उत्सव में 250 से ज्यादा किसान शिरकत किए हैं. इस कृषि उत्सव में महिंद्रा ट्रैक्टर्स और हुंडई समेत कई कंपनियों ने भी हिस्सा लिया है. इस मेले में कृषि क्षेत्र से संबंधित कई सत्र भी आयोजित होंगे. साथ ही कई किसानों को जिला स्तर पर MFOI अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा.

हुंडई के स्टॉल पर कृषि जागरण एवं एग्रीकल्चर वर्ल्ड के संस्थापक एवं प्रधान संपादक एम.सी. डोमिनिक, शाइनी डोमिनिक, प्रबंध निदेशक, कृषि जागरण
हुंडई के स्टॉल पर कृषि जागरण एवं एग्रीकल्चर वर्ल्ड के संस्थापक एवं प्रधान संपादक एम.सी. डोमिनिक, शाइनी डोमिनिक, प्रबंध निदेशक, कृषि जागरण

वही, इस समृद्ध किसान उत्सव में कृषि जागरण एवं एग्रीकल्चर वर्ल्ड के संस्थापक एवं प्रधान संपादक एम.सी. डोमिनिक, शाइनी डोमिनिक, प्रबंध निदेशक कृषि जागरण, डॉ. भरत सिंह, एसएमएस, नेहा यादव, जिला बागवानी अधिकारी, बागवानी विभाग, गुरुग्राम, पूजा, एसएचजी, राव मान सिंह, अध्यक्ष, प्रगतिशील किसान, किसान क्लब, जिला गुरूग्राम, हरियाणा, डॉ. अनामिका शर्मा, केवीके, डॉ. अनिल कुमार, उपनिदेशक, कृषि विभाग, गुरुग्राम आदि शिरकत किए हैं. 

'एमएफओआई किसान भारत यात्रा 2023-24’ क्या है?

'एमएफओआई किसान भारत यात्रा 2023-24' ग्रामीण परिदृश्य को बदल स्मार्ट गांवों के विचार की कल्पना करता है. एमएफओआई किसान भारत यात्रा का लक्ष्य दिसंबर 2023 से नवंबर 2024 तक देशभर की यात्रा करना है, जिसमें चार हजार से अधिक स्थानों का विशाल नेटवर्क शामिल होगा. इसमें 26 हजार किलोमीटर से अधिक की उल्लेखनीय दूरी तय की जाएगी.

'एमएफओआई किसान भारत यात्रा 2023-24’
'एमएफओआई किसान भारत यात्रा 2023-24’

इस मिशन का प्राथमिक उद्देश्य कृषि समुदाय में सकारात्मक बदलाव लाना है, ताकि किसानों की सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि को बढ़ाकर उन्हें सशक्त बनाया जा सके. इसके साथ ही किसान हित में चलाई जा रही सरकारी योजनाओं से किसानों को रूबरू कराना है.

English Summary: MFOI Samridh Kisan Utsav 2024 Krishi Jagran organized Samridh Kisan Utsav fair in Gurugram today hundreds of farmers participated Published on: 09 January 2024, 03:24 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News