देश में चिकित्सा व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए सरकार की हर कोशिश जारी रहती है. इसी कड़ी में प्रधानंमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन औषधि केंद्र के तहत निकट भविष्य में तकरीबन 7500 जन औषधि केंद्र देश के नाम समर्पित किया था. वहीं, चिकित्सा व्यवस्था को दुरूस्त करने की दिशा में पीएम मोदी ने निकट भविष्य में जन औषधि केंद्र को 7500 से बढ़ाकर 10 हजार करने का ऐलान किया है.
खैर, पीएम मोदी का यह ऐलान कहां तक सफल हो पाता है. यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही तय बताएगा, लेकिन उससे पहले हम आपको बताते चले कि जन औषधि केंद्र के तहत सरकार आर्थिक रूप से अक्षम लोगों को सस्ते दरों में दवा उपलब्ध करा रही है. वहीं, सरकार लोगों को जन औषधि केंद्र खोलने के लिए प्रोत्साहित कर रही है.
Share your comments