1. Home
  2. ख़बरें

PM Kisan Yojana: 13वीं किस्त से पहले सरकार ने दिया किसानों को 15 लाख रुपए का तोहफा, ऐसे आएंगे खाते में पैसे

अगर आप भारत सरकार की किसान योजना से जुड़े हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है. दरअसल सरकार अब किसानों को कृषि बिजनेस शुरू करने के लिए आर्थिक मदद कर रही है...

लोकेश निरवाल
'पीएम किसान एफपीओ' (PM Kisan FPO Yojana)
'पीएम किसान एफपीओ' (PM Kisan FPO Yojana)

देश के किसानों की आर्थिक रूप से मदद करने के लिए भारत सरकार हमेशा उनके लिए कुछ न कुछ नया करती रहती है. इसी क्रम में अब मोदी सरकार ने किसानों के लिए नई पहल शुरू की है, जिसमें उन किसानों को लाभ दिया जाएगा, जो PM Kisan Yojana के लाभार्थी हैं.

आपको बता दें कि सरकार द्वारा किसानों की आय बढ़ाने और साथ ही उनके ऊपर से कर्ज का बोझ कम करने के लिए यह पहल शुरू की गई है. सरकार का कहना है कि वह देश के किसान भाइयों को नया कृषि बिजनेस शुरू करने के लिए 15 लाख रुपए तक दे रही है. ताकि वह आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें. आइए सरकार की इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं...

पीएम किसान एफपीओ से मिलेंगे 15 लाख रुपये 

जैसा कि आपको ऊपर बताया कि सरकार ने किसानों की भलाई के लिए 'पीएम किसान एफपीओ' (PM Kisan FPO Yojana) योजना को लॉन्च किया है, जिसमें किसानों के खाते में फार्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन शुरू करने के लिए लगभग 15 लाख रुपए दिए जाएंगे.

इसी मदद से किसान कृषि से संबंधित यानी फर्टिलाइजर्स, बीज या दवाएं खरीदने आदि व उपकरण के लिए अपना खुद का बिजनेस शुरू कर मुनाफा कमा सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि इस योजना की राशि प्राप्त करने के लिए कम से कम 11 किसानों को मिलकर एक एक ऑर्गेनाइजेशन या कंपनी तैयार करनी होगी. तभी आप इसका लाभ सही तरीके से प्राप्त कर सकते हैं.

किन्हें मिलेगा लाभ

सरकार की इस योजना का लाभ देश के उन्हें किसानों को दिया जाएगा, जो पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं. अगर आप इस योजना से नहीं जुड़े हैं, तो आप 'पीएम किसान एफपीओ' स्कीम के लाभ से वंचित रह सकते हैं.

'पीएम किसान एफपीओ' में ऐसे करें आवेदन (How to apply in 'PM Kisan FPO')

अगर आप भी सरकार की इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है, इसे आप घर पर बैठकर अपने फोन के द्वारा अप्लाई कर सकते हैं.

इसके लिए आपको सबसे पहले राष्ट्रीय कृषि बाजार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

फिर आपको होम पेज पर एफपीओ विकल्प पर क्लिक करना होगा.

इसके बाद आपसे 'रजिस्ट्रेशन' करने के लिए कहा जाएगा.

एक बार रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको अपनी जरूरी जानकारी जैसे कि पासबुक या फिर कैंसिल चेक एवं आईडी प्रूफ आदि अपलोड करने होंगे.

अंत में आपको सब्मिट के बटन पर क्लिक करना है.

ऐसे करें अपना स्टेटस चेक

अगर आप अपने आवेदन फॉर्म के बारे में या फिर अन्य जानकारी पता करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको लॉग इन करना होगा. लॉगइन लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

इसके बाद आपको फिर से एफपीओ के विकल्प पर क्लिक करना है.

जहां आपके समक्ष लॉग इन फॉर्म खुलेगा इसमें आपको अपना यूजरनेम पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा.

इसी के साथ ही आप लॉगिन कर पाएंगे. 

English Summary: PM Kisan Yojana Before the 13th installment, the government gave a gift of Rs 15 lakh to the farmers, money will come in the account like this Published on: 15 November 2022, 10:52 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News