1. Home
  2. ख़बरें

रुकी पड़ी है पीएम किसान योजना की किस्त, तो 11 से 13 अक्टूबर तक लगने वाले कैंप में करें संपर्क

अगर आप उत्तर प्रदेश के किसान हैं, तो कृषि जागरण आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. दरअसल, अगर आपकी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत मिलने वाली किस्त रुक गई है, तो राज्य का कृषि विभाग इस समस्या के समाधान के लिए सभी जिलों में 'पीएम किसान समाधान दिवस' (PM Kisan Samadhan Diwas) आयोजित करने वाला है.

कंचन मौर्य
PM Kisan Samadhan Diwas
PM Kisan Samadhan Diwas

अगर आप उत्तर प्रदेश के किसान हैं, तो कृषि जागरण आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. दरअसल, अगर आपकी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) के तहत मिलने वाली किस्त रुक गई है, तो राज्य का कृषि विभाग इस समस्या के समाधान के लिए सभी जिलों में 'पीएम किसान समाधान दिवस' (PM Kisan Samadhan Diwas) आयोजित करने वाला है.

तो चलिए आपको बताते हैं कि कब और कैसे 'पीएम किसान समाधान दिवस' (PM Kisan Samadhan Diwas) आयोजित किया जाएगा.

कब आयोजित होगा पीएम किसान समाधान दिवस

यूपी कृषि विभाग द्वारा पीएम किसान समाधान दिवस (PM Kisan Samadhan Diwas) 11 से 13 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा. बता दें कि पीएम किसान पोर्टल के ताजा आंकड़ों को दिखा जाए, तो लगभग 2.85 करोड़ किसानों का डेटा करेक्शन रिसीव हुआ है. अब तक इनमें से केवल 22.64 लाख का ही करेक्ट हो पाया है.

यानि बाकी किसानों के डेटा में किसी ना किसी तरह की गलती पाई जा रही है, इसलिए राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि राज्य के सभी जिलों में पीएम किसान से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए 'पीएम किसान समाधान दिवस' (PM Kisan Samadhan Diwas) चलाया जाएगा.

पीएम किसान समाधान दिवस से मुश्किल होगी आसान

इस दौरान मुख्य रूप से इनवैलिड आधार और आधार के अनुसार नाम सही कराया जाएगा. बताया जा रहा है कि प्रत्येक विकास खंड के राजकीय कृषि बीज भंडार पर 3 दिवसीय डेडीकेटेड कैम्प लगाया जाएगा.

  • पहले से पंजीकृत ऐसे किसान जिनकी किस्तें इनवैलिड आधार, नाम मिसमैच अथवा अन्य किसी कारण से रुकी हैं.

  • या फिर कुछ किस्तों के बाद सुधार योग्य कारणों से रुक गई हैं.

  • अभिलेख यथा कृषक व उसकी पत्नी/पति के आधार की छायाप्रति में सुधार

  • बैंक पास बुक की छाया प्रति में सुधार

  • लेखपाल के द्वारा पात्रता प्रमाणित घोषणापत्र व हिस्सा प्रमाणित खतौनी में सुधार

  • तद् विषयक आवेदन पत्र प्राप्त करके उनके डाटा में सुधार का कार्य किया जाएगा

जानकारी के लिए बता दें कि अब पीएम किसान पोर्टल पर नया पंजीकरण बंद हो चुका है, इसलिए  उक्त कैम्प में पंजीकरण के लिए संपर्क न करें.’

कहां लगेंगे कैंप

अगर किसानों को आधार नंबर गलत होने या आधार के अनुसार नाम सही न होने की वजह से किस्त नहीं मिल पा रही है, तो वे 11 से 13 अक्टूबर के बीच कार्यालय अवधि में अपने विकास खंड के राजकीय बीज गोदाम पर सुधार करा सकते हैं. 

बता दें कि किसानों को आधार कार्ड और बैंक खाते के विवरण के साथ पहुंचVE UW. इसके अतिरिक्त अन्य समस्या होने पर भी किसान समाधान दिवस में मदद ली सकती है.

English Summary: pm kisan samadhan diwas organized from 11 to 13 october Published on: 30 September 2021, 05:05 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News