कोरोना काल के चलते देश की अर्थव्यवस्था (Indian Economy) डगमगा गई थी, लेकिन अब अर्थव्यवस्था तेजी से पटरी पर लौट रही है. इसकी रफ्तार को और बढ़ाने के लिए नई योजनाएं लांच की जा रही हैं.
इसी क्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा एक और योजना शुरू की है. इस योजना को शुरू करने का ऐलान 15 अगस्त 2021 को लाल किले की प्राचीर से किया गया था. मगर आज इस योजना को लांच किया गया है. इस योजना का नाम प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना (PM Gati Shakti Yojana) है.
यह 100 लाख करोड़ रुपए की योजना है, जो रोजगार के नए अवसर पैदा करेगी. उम्मीद है कि यह योजना देश के मास्टर प्लान और इंफ्रास्ट्रक्चर की नींव रखने में अहम भूमिका निभाएगी. तो चलिए आपको प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना (PM Gati Shakti Yojana) की जानकारी देते हैं.
क्या है प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना? (What is Pradhan Mantri Gati Shakti Yojana?)
इस योजना के जरिए स्थानीय निर्माताओं को विश्वस्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाया जा सकेगा. इस तरह उद्योगों का विकास होगा. पीएम मोदी ने 15 अगस्त को इस योजना की घोषणा करते हुए कहा था कि इस योजना में सड़क व राजमार्ग, रेलवे, पेट्रोलियम और गैस, बिजली, नौवहन, दूरसंचार, विमानन व औद्योगिक पार्क बनाने वाले विभागों समेत केंद्र सरकार के 16 विभागों को शामिल किया जाएगा.
प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना की विशेषताएं (Features of Pradhan Mantri Gati Shakti Yojana)
-
पीएम मोदी ने 75वें स्वतंत्र दिवस पर इस योजना का ऐलान किया गया था.
-
इस योजना का कुल बजट 100 लाख करोड़ रुपए निर्धारित किया गया है.
-
इसके माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे.
ये खबर भी पढ़ें: Top 5 Government Scheme: किसानों के लिए बड़े काम की हैं ये 5 सरकारी योजनाएं, जानिए कैसे और क्यों?
-
यह योजना इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास सुनिश्चित करेगी.
-
विश्व स्तर पर लोकल निर्माता को प्रतिस्पर्धी बनाया जाएगा.
-
इस योजना के जरिए नए इकोनॉमिक जोन भी विकसित किए जाएंगे.
-
इस योजना के माध्यम से हॉलिस्टिक इंफ्रास्ट्रक्चर की नींव रखी जाएगी.
Share your comments