1. Home
  2. ख़बरें

मिलिए ‘पैडगर्ल’ से, करेगी गरीब महिलाओं की मदद

आजकल बॉलीवुड के खिलाडी यानी अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ काफी चर्चा में है, जिसको दर्शको द्वारा काफी सराहना मिल रही है. उनकी यह फिल्म सैनिटरी पैड बनाकर क्रांति लाने वाले अरुणाचलम मुरुगनाथम के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने ग्रामीण महिलाओं के लिए सस्ते नैपकिन बनाने में अपनी पूरी जिंदगी लगा दी. इस फिल्म में जरिए अरुणाचलम मुरूगनाथम के नाम को इस समाज के सामने लाने का एक मौका मिला. इस समाज में न जाने कितने और लोग अरुणाचलम की तरह समाज की सेवा कर रहे हैं जा इसका जज्बा रखते हैं. लेकिन वो भी गुमनामी में रह जाते हैं. अरुणाचलम ने एक पुरुष होते हुए महिलाओं के जीवन में क्रांति लाने का काम किया.

KJ Staff
Pad Girl
Pad Girl

आजकल बॉलीवुड के खिलाडी यानी अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ काफी चर्चा में है, जिसको दर्शको द्वारा काफी सराहना मिल रही है. उनकी यह फिल्म सैनिटरी पैड बनाकर क्रांति लाने वाले अरुणाचलम मुरुगनाथम के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने ग्रामीण महिलाओं के लिए सस्ते नैपकिन बनाने में अपनी पूरी जिंदगी लगा दी. इस फिल्म में जरिए अरुणाचलम मुरूगनाथम के नाम को इस समाज के सामने लाने का एक मौका मिला. इस समाज में न जाने कितने और लोग अरुणाचलम की तरह समाज की सेवा कर रहे हैं जा इसका जज्बा रखते हैं.

लेकिन वो भी गुमनामी में रह जाते हैं. अरुणाचलम ने एक पुरुष होते हुए महिलाओं के जीवन में क्रांति लाने का काम किया. उन्ही की तरह गुजरात की दो लडकिया भी इस समाज में बदलाव लाने का जज्बा रखती है. इन दोनों लड़कियों ने ऐसे पैड का निर्माण किया है गुजरात के मेहसाणा जिले की इन दोनो  का नाम है राजवी पटेल और धर्मी पटेल. इन लड़कियों ने भी सस्ते और इको फ्रेंडली पैड के मॉडल पेश किए हैं. इन पैड्स की खास बात यह है कि इन्हें पूरी तरह से जैविक तरीके से तैयार किया गया है. यानी कि ये स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों के काफी अनुकूल हैं.

राजवी और धर्मी मेहसाणा के आनंद निकेतन स्कूल की नौवीं कक्षा में पढ़ती हैं. इन दोनों ने स्कूल लेवल और राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में अपने इस मॉडल को पेश किया है. जहाँ पर इस प्रॉजेक्ट और इनकी सोच की काफी तारीफ हुई. अब इस मॉडल को राष्ट्रीय स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाने के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा. हालांकि अभी इसकी टेस्टिंग भी की जा रही है. जिसके लिए इसे एक अस्पताल के स्त्री रोग विभाग में दे दिया गया है. वहां पर इस बात की जांच की जाएगी कि यह स्त्रियों के इस्तेमाल के लिए उचित है या नहीं.

इसके अभी सिर्फ 15 सैंपल अस्पताल को दिए गए हैं. धर्मि और राजवी को स्कूल की तरफ से पूरा सपोर्ट मिल रहा है. इन दोनों छात्राओं ने इस प्रोजेक्ट पर काफी रिसर्च किया है. हालांकि यह प्रोजेक्ट ये छात्राए अपने शिक्षको के मार्गदर्शन में कर रही हैं. इसके लिए उन्होंने वड़ोदरा की एक एजेंसी से संपर्क कर केले के खराब हो चुके तने से रेशे निकाला गया. उन रेशों से ये पैड तैयार किए गए.

इस पेड को ट्रायल के लिए महेसाणा के सिविल हॉस्पिटल में दे दिया गया है. स्कूल इन पैड्स को बड़े पैमाने पर प्रॉडक्शन करने की तैयारी में है. चूँकि इस पैड को केले के तने से रेशे निकालकर बनाया जाता है. इस वजह से यह पर्यावरण के लिए काफी अच्छा है और महिलाओं के लिए अनुकूल भी है.इसकी कीमत भी कोई ज्यादा नहीं है, इसलिए इसको गरीब महिलाए आसानी से खरीद सकेगी. इसकी कीमत 5 रुपए तक हो सकती है. यह कक्षा 9 की दो छात्राओ की मेहनत है, जो छोटी सी उम्र में समाज में इस तरीके के बड़े बदलाव लाने का साहस रखती है. जरुरत है तो इस तरीके के प्रयासों की सपोर्ट करने की.

English Summary: Padgirl Published on: 10 February 2018, 05:57 AM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News