एसोचेम के तत्वाधान में आज नई दिल्ली स्थित होटल पार्क में विश्व जल दिवस के ऊपर कार्यशाला का आयोजन किया गया |इस कार्यशाला में मुख्य रूप से जल संरक्षण और इसके कम होने की समस्या के ऊपर परिचर्चा की गई |इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि कृषि सचिव एस.के पटनायक ने भारत सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं में सबसे मुख्य योजना कृषि सिंचाई योजना ही है |
सरकार का मुख्य लक्ष्य है की आने वाले समय में किसानों की आमदनी दुगनी करने में सिंचाई योजना का मुख्य योगदान होगा सचिव ने बताया की सिंचाई के साथ वर्षा के जल का संरक्षण करने की योजना भी बनानी होगी जिससे कम बारिश होने पर भी सींचाइ की पर्याप्त वयवस्था उपलब्ध रहे साथ ही जल का अनावश्यक प्रयोग और दूषित हो रहे नदियों के ऊपर भी काम करने की योजना बनाई |
किसानों के लिए कृषि में सिंचाई और जल संरक्षण को किस तरह से लोगों तक करवाना शुरू कर सके। इस कार्यशाला में सिंचाई और जल संरक्षण से जुडी हुई कई कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया है।साथ ही में धानुका कंपनी क चैयरमेन आर.जी अग्रवाल भी उपलब्ध रहे और उन्होंने जल के संरक्षण को बढ़ावा दिया जाए।इस अवसर पर जल संरक्षण के ऊपर एक पत्रिका का लोकरोण भी किया गया ।
Share your comments