बिहार के कृष मंत्री डॉ० प्रेम कुमार के निदेशानुसार प्रधान सचिव, कृषि विभाग सुधीर कुमार की अध्यक्षता में बामेती, पटना के सभागार में सभी प्रमण्डलीय संयुक्त निदेशक तथा सभी जिला स्तरीय कृषि पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में प्रधान सचिव द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, राष्ट्रीय/राज्य बागवानी मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, जैविक प्रोत्साहन योजना, कृषि यांत्रिकरण योजना, बीज योजना, आत्मा योजना, भूमि संरक्षण द्वारा संचालित योजनाएँ, स्वायल हेल्थ कार्ड योजना आदि की विस्तृत समीक्षा की गई। इस समीक्षात्मक बैठक में कृषि निदेशक आदेश तितरमारे, निदेशक उद्यान नन्द किशोर, निदेशक, भूमि संरक्षण गुलाब यादव, निदेशक, पी०पी०एम० गणेश कुमार, निदेशक, बसोका अशोक प्रसाद, निदेशक, बामेती डॉ० जीतेन्द्र प्रसाद सहित मुख्यालय के सभी पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
प्रधान सचिव ने सभी प्रमण्डलीय एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि किसान सम्मान योजना का अपने-अपने स्तर से राज्य के किसानों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये, जिससे इस योजना के तहत् अधिक-से-अधिक किसान अपना-अपना पंजीकरण विभागीय एवं बामेती के वेबसाईट के माध्यम से कर सके। उन्होंने कहा कि बी०टी०एम० एवं ए०टी०एम० के रिक्त पदों पर संविदा पर नियुक्ति हेतु संबंधित जिला अविलम्ब रोस्टर तैयार कर नियुक्ति की कार्रवाई करे।
उन्होंने निर्देशित किया कि सभी जिला कृषि पदाधिकारियों एवं सभी कृषि समन्वयक अपने-अपने स्तर पर डीजल अनुदान हेतु लम्बित किसानों के आवेदन का ससमय सत्यापन का कार्य पूरा करें, जिनसे राज्य के किसानों को इस महत्त्वाकाँक्षी योजना का लाभ सही समय पर मिल सके। उन्होंने बारी-बारी से विभाग द्वारा संचालित किये जाने वाले सभी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की एवं समय पर योजना को पूरा करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निदेश दिये। इसमें कोताही बरतने वाले पदाधिकारी/कर्मी पर कार्रवाई की जायेगी।
प्रधान सचिव ने कहा कि रबी मौसम की शुरूआत होने वाली है। इस मौसम में कृषि विभाग द्वारा संचालित किये जाने वाले सभी योजनाओं की तैयारी अपने स्तर से पूरी कर ले, जिससे किसानों को योजनाओं का समय पर लाभ मिल सके।
Share your comments